पटना, 10 दिसंबर। बिहार में आयोजित होने जा रही जेबीसी (झारखंड-बिहार-छत्तीसगढ़) सुपर कबड्डी लीग की नीलामी में भाग लेने वाले बिहार के खिलाड़ियों के सेलेक्शन ट्रायल देव कबड्डी एकेडमी, फतुहा में आयोजित किया। इस सेलेक्शन ट्रायल में 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस ट्रायल के आधार पर 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो लीग में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए होने वाले ऑक्शन में भाग लेंगे।
यह जानकारी देते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय सेलेक्शन ट्रायल में बिहार के हर जिलों के प्लेयरों से हिस्सा लिया। इस सेलेक्शन ट्रायल में बिहार राज्य कबड्डी संघ से पंजीकृत 18 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
गौरतलब है कि इस लीग में बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। ऑक्शन के जरिए कुल छह टीमों का गठन किया जायेगा। यह लीग खिलाड़ियों के लिए सिर्फ जीत-हार का खेल नहीं, बल्कि अपनी पहचान बनाने और सपनों को सच करने का मंच होगा। ऑक्शन के जरिए टीमों के गठन के उसके कैंप और प्रशिक्षण की जायेगी।
इस लीग के चेयरमैन भी कुमार विजय सिंह हैं जबकि सीईओर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के सीईओ विपिन कुमार सिंह और
सलाहकार प्रदीप कुमार (छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ) बनायेंगे।
खिलाड़ियों की नीलामी भी जल्द होगी। साथ ही आयोजन स्थल और तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।