पटना, 25 नवंबर। बिहार में पहली बार बड़े पैमाने पर आयोजित होने जा रही बिहार रुरल लीग का आज औपचारिक शुभारंभ कर दिया गया। गांधी मैदान के पास एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने की। इस महत्वाकांक्षी लीग की परिकल्पना लगभग दो वर्ष पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने की थी, जिसे अब नव-निर्वाचित अध्यक्ष हर्षवर्धन साकार करने जा रहे हैं।
15 हज़ार निबंधन, 12,800 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
बिहार रुरल लीग में राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है।
कुल 15,000 खिलाड़ियों ने निबंधन कराया है, जिनमें से लगभग 12,800 खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा। लीग में कुल 645 मैच आयोजित होंगे—
पहले चरण में: 600 मैच
दूसरे चरण में: 35 मैच
तीसरे चरण में: 10 मैच
सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे।
7 दिसंबर से ट्रायल, जनवरी से मैच
ट्रायल की प्रक्रिया 7 दिसंबर से वेस्टर्न जोन, पूर्वी चंपारण से शुरू होगी। जनवरी के प्रथम सप्ताह से मैचों का आयोजन प्रारंभ हो जाएगा। बिहार क्रिकेट के संगठन ने भी इस लीग के संचालन के लिए कमर कस ली है और मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी रूपक कुमार को सौंपी गई है।