सिडनी, 19 नवंबर। बुधवार का दिन भारतीय बैडमिंटन जगत के लिए शानदार रहा। लक्ष्य सेन, एच.एस. प्रणय, आयुष शेट्टी, थारुण मन्नेपल्ली और किदांबी श्रीकांत ने जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।
लक्ष्य सेन की दमदार शुरुआत
विश्व चैंपियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने चीनी ताइपे के सु ली यांग को सीधे गेमों में 21-17, 21-13 से हराया। अगले दौर में लक्ष्य का सामना ची यू जेन या वांग त्ज़ु वेई से होगा।
प्रणय की जोरदार वापसी
2023 के उपविजेता एच.एस. प्रणय ने खराब शुरुआत से उभरते हुए दुनिया के 85वें नंबर के खिलाड़ी योहानेस सौत मार्सेलिनो को 6-21, 21-12, 21-17 से मात दी। दूसरे दौर में उनका मुकाबला इंडोनेशिया के आठवें वरीय अल्वी फरहान से होगा।
आयुष शेट्टी का शानदार प्रदर्शन
अमेरिकी ओपन सुपर 300 चैम्पियन आयुष शेट्टी ने कनाडा के सैम युआन को सिर्फ 33 मिनट में 21-11, 21-15 से हराकर अगले दौर का टिकट हासिल किया। अब उनका सामना जापान के चौथे वरीय कोडाई नाराओका से होगा।
थारुण मन्नेपल्ली की कड़ी जीत
मकाऊ ओपन के सेमीफाइनलिस्ट थारुण मन्नेपल्ली ने 66 मिनट के रोमांचक मुकाबले में डेनमार्क के मैग्नस योहानसन को 21-13, 17-21, 21-19 से पछाड़ा। अगले दौर में उनका मुकाबला पांचवें वरीय लिन चुन-यी से होगा।
किदांबी श्रीकांत का अनुभव चमका
अनुभवी खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने ली चिया हाओ को 21-19, 19-21, 21-15 से हराया। अब वे जापान के शोगो ओगावा या एडवर्ड लाउ से भिड़ेंगे।
किरण जॉर्ज और मिश्रित युगल बाहर
कड़ी चुनौती के बावजूद किरण जॉर्ज जापान के छठी वरीय केंटा निशिमोतो से 21-11, 22-24, 17-21 से हारकर बाहर हो गए।
मिश्रित युगल में भारत की मोहित जगलान–लक्षिता जगलान जोड़ी को कनाडा के नाइल याकुरा और क्रिस्टल लाई ने 12-21, 16-21 से हराया।