Tuesday, November 18, 2025
Home बिहारक्रिकेट COOCH BEHAR TROPHY : बिहार पर जीत के लिए दिल्ली को चाहिए 40 रन

COOCH BEHAR TROPHY : बिहार पर जीत के लिए दिल्ली को चाहिए 40 रन

पहली पारी की अपेक्षा दूसरी पारी में कुछ बेहतर खेला बिहार, मोहम्मद आलम की दोनों पारियों में पचासा

by Khel Dhaba
0 comment

नई दिल्ली, 17 नवंबर। कूच बिहार ट्रॉफी के अंतर्गत दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार की हार लगभग तय है। बिहार ने दिल्ली को जीत के लिए 53 रन का लक्ष्य दिया है जिसके जवाब में दिल्ली ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 13 रन बना लिये हैं और अब जीत से सिर्फ 40 रन दूर है। इससे पहले बिहार ने दूसरी पारी में संघर्षपूर्ण बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए, लेकिन पहली पारी की भारी बढ़त के कारण दिल्ली अभी भी लक्ष्य के बेहद करीब है।

बिहार की पहली पारी ने बढ़त खोई, दूसरी पारी में किया संघर्ष

पहले दिन का खेल खत्म होने के समय बिहार अपने पहली पारी में 6 विकेट पर 24 रन बनाये थे। दूसरे दिन उससे आगे खेलना शुरू किया और मोहम्मद आलम के नाबाद 72 रन की बदौलत 125 रन तक स्कोर पहुंचा। दिल्ली के लक्ष्मण ने 12 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट लेकर बिहार की पहली पारी को तहस-नहस कर दिया। पर्नित तिवारी ने 3 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें : Ranji Trophy : बिहार के मंगल महरौर और आयुष लोहारुका के शतक

दूसरी पारी में बिहार ने पहली पारी से कुछ बेहतर बल्लेबाजी की और 205 रन बनाकर दिल्ली के सामने कुल 54 रन का लक्ष्य रखा।
दूसरी पारी में बिहार की ओर से दीपेश गुप्ता ने 34, अमर कुमार ने 42, मोहम्मद आलम ने 78, सत्यम कुमार ने 11, प्रियांशु ने 13 रन बनाये।

दिल्ली की ओर से लक्ष्मण ने 4, सिद्धार्थ ने 1, परनित तिवारी ने 4, नैतिक माथुर ने 1 विकेट चटकाये।

दिल्ली की दूसरी पारी—धीमा लेकिन नियंत्रण में

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने भी सतर्क शुरुआत की। हालांकि कप्तान प्रणव पंत सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद आर्यवीर सेहवाग (3)* और तनमय चौधरी (9)* ने पारी को संभालते हुए सावधानी से खेल को आगे बढ़ाया और टीम को बिना किसी और नुकसान के 13/1 तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : MENS U23 STATE A TROPHY : बड़ौदा के कप्तान प्रियांशु अकेले पड़े बिहार टीम पर भारी

अब दिल्ली को मैच जीतने के लिए सिर्फ 40 रन की आवश्यकता है, जबकि बिहार को चमत्कारिक वापसी के लिए तीखे स्पेल की जरूरत होगी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights