पटना, 11 नवंबर। सीएबी क्रिकेट अकादमी ग्राउंड, पटना में खेले गए विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब (Triumphant CC) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी को 26 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रैम्फेंट सीसी ने निर्धारित 21 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाए। टीम की ओर से रोबाब कुरैशी ने 39 रन, आकर्ष राज ने 30 रन और प्रियांशु जेएस ने 17 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की टीम 20.5 ओवर में 120 रन पर सिमट गई।
प्रियांशु जेएस बने मैच के हीरो
ट्रैम्फेंट सीसी के प्रियांशु जेएस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके साथी मयंक कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। वहीं ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमन कुमार ने मात्र 25 गेंदों में 52 रनों की आतिशी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
इसे भी पढ़ें : मेंस अंडर-23 ए ट्रॉफी : आखिरी ओवर में बंगाल से हारा
पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर रहे राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद। आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

पुरस्कार सूची
प्लेयर ऑफ द फाइनल – प्रियांशु जेएस (ट्रैम्फेंट सीसी)
प्रोमिसिंग प्लेयर – राहुल और एस. सुमन (सीएबी)
बेस्ट फील्डर – आदित्य राज (ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट विकेटकीपर – अभिनव आर्या (करुणा एससी)
बेस्ट बॉलर – शुभम कुमार (सीएबी)
बेस्ट बैट्समैन – प्रियांशु (बीआईओसी)
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – शिवम कुमार (ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी)
संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट सीसी – 21 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन
(आकर्ष राज 30, रोबाब कुरैशी 39, प्रियांशु जेएस 17, श्रियांश 14, दक्ष पांडेय 13, अतिरिक्त 20)
गेंदबाज: अंशुमान कुमार 2/29, शिवम 2/25, अमन कुमार 1/32, आयुष रंजन 1/7
ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी – 20.5 ओवर में 120 रन
(आयुष्मान जैन 18, प्रभु ए प्रसाद 11, अमन कुमार 52, अतिरिक्त 17)
गेंदबाज: राहुल 1/17, आदर्श 1/17, मयंक कुमार 3/13, प्रियांशु जेएस 4/27