पटना, 2 नवंबर। बिहार राज्य कबड्डी संघ के बैनर तले सारण जिला कबड्डी संघ और मां दुर्गा कबड्डी क्लब की मेजबानी में आगामी 8 व 9 नवंबर को महावीर मठ, महदली चक, सोनपुर(जिला सारण) में 23वीं सब-जूनियर बालक-बालिका राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्यभर के सभी प्रमंडलों की विजेता टीमें भाग लेंगी। आयोजन को लेकर तैयारी जोरों पर है और राज्य कबड्डी संघ ने सभी प्रमंडल प्रभारियों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने-अपने प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता समय पर संपन्न कराकर विजेता टीमों की जानकारी राज्य संघ को शीघ्र दें।
उन्होंने बताया कि राज्य कबड्डी संघ ने प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। प्रमंडल प्रभारियों का दायित्व है कि जल्द से जल्द प्रमंडल स्तर पर प्रतियोगिता का समापन करायें।
उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन की जिम्मेवारी बिहार राज्य कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में कमेटी का गठन कर दिया गया है जो अपने-अपने मोर्चे पर काम कर रही है।
चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य स्तर पर उभरते खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और भविष्य के राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ियों को तैयार करना है। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं और प्रतिभागी टीमों के स्वागत की विशेष तैयारी की गई है।