नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर। पाकिस्तान ने आगामी एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है, जो 28 नवंबर से 28 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै (तमिलनाडु) में आयोजित किया जाना है। इस बात की पुष्टि अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने शुक्रवार को पीटीआई से की।
एफआईएच ने अपने बयान में कहा, “हम पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ को सूचित किया है कि उनकी टीम भारत के तमिलनाडु में होने वाले एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप में भाग नहीं लेगी। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।”
एफआईएच ने यह भी बताया कि पाकिस्तान की जगह लेने वाली टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई जवाबी कार्रवाई के बाद से दोनों देशों के बीच खेल संबंधों में तनाव बना हुआ है।
इस फैसले के साथ ही टूर्नामेंट की टीम संरचना में बदलाव की संभावना है, जिसका औपचारिक ऐलान एफआईएच द्वारा आने वाले दिनों में किया जाएगा।