इन दोनों ने बताया कि सबसे पहले नौ प्रमंडल में अंतर जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी और फिर नौ प्रमंडलों की विजेता टीमों को राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल प्रतियोगिता में इंट्री जायेगी और इनके बीच मुकाबला होगा।
इन दोनों ने कहा कि इस संबंध में बिहरा राज्य कबड्डी संघ ने अपने सभी पंजीकृत 38 जिला इकाइयों को कहा गया है कि 30 अक्टूबर तक अपने जिला टीम का गठन कर लें।
इन दोनों ने कहा कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में राज्य के सभी नौ प्रमंडलों में अंतर जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी, जबकि नवंबर के दूसरे सप्ताह में राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए गए हैं। बालक वर्ग की अधिकतम वजन सीमा 60 किलो और बालिका वर्ग की 55 किलो है। खिलाड़ियों की जन्म तिथि 1 दिसंबर 2009 या उसके बाद होनी चाहिए। सभी खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड और स्कूल का प्रमाण पत्र की मूल प्रति साथ लाना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि मैचों के सफल संचालन के लिए प्रत्येक प्रमंडल में प्रभारी की नियुक्ति की गई है। पटना प्रमंडल के प्रभारी राणा रंजीत सिंह, मगध प्रमंडल के प्रभारी आनंद शंकर तिवारी, सारण प्रमंडल के प्रभारी पंकज कुमार कश्यप, तिरहुत प्रमंडल के प्रभारी पंकज कुमार सिंह, कोसी प्रमंडल के प्रभारी अरुण कुमार, भागलपुर प्रमंडल के प्रभारी गौतम कुमार प्रीतम, मुंगेर प्रमंडल के प्रभारी श्यामनंदन सिंह उर्फ पन्ना लाल, दरभंगा प्रमंडल के राजीव कुमार, पूर्णिया प्रमंडल के प्रभारी मीनू सिंह होंगी।
बिहार के सभी जिला सचिवों को कहा गया है कि वे समय पर टीम गठन सुनिश्चित करें और खिलाड़ियों के दस्तावेज़ पूर्ण हों, ताकि राज्य की टीम पूरी तैयारी के साथ प्रतियोगिता में भाग ले सके।
 
			        