पटना, 4 अक्टूबर 2025: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 के पहले दो मैचों के लिए बिहार की अंडर-19 राज्य टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का आयोजन पुदुच्चेरी में होने जा रहा है। बीसीए की जूनियर चयन समिति द्वारा जारी सूची के अनुसार समस्तीपुर के मोहम्मद आलम टीम के कप्तान होंगे, जबकि अरवल के दीपेश कुमार गुप्ता उपकप्तान बनाए गए हैं।
चयनित खिलाड़ी:
आर्यन कुमार सिंह (भागलपुर)
हर्ष गिरी (औरंगाबाद)
अमर कुमार (भोजपुर)
अंकित कुमार (वैशाली)
यश प्रताप यादव (पटना)
दीपेश कुमार गुप्ता (अरवल, उपकप्तान)
मोहम्मद तौफीक (जमुई, विकेटकीपर)
मोहम्मद आलम (समस्तीपुर, कप्तान)
प्रखर ज्ञान (पटना)
आदर्श राज (नालंदा)
रिंकल तिवारी (गोपालगंज)
वैभव मिश्रा (सीतामढ़ी)
अर्नव आरव (भागलपुर)
आकांशु राय (गोपालगंज)
प्रीतम राज (गया जी)
सत्यम कुमार (पटना)
बीसीए ने बताया कि सभी ODMS रजिस्टर्ड खिलाड़ी स्टैंडबाय में रहेंगे।
सहयोगी स्टाफ:
कोच: केशव कुमार
सहायक कोच: राजेश कुमार दुबे
फिजियोथेरेपिस्ट: शाहबाज आलम खान
स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच: अभिषेक आनंद
मैनेजर: बीसीए द्वारा नियुक्त किया जाएगा
वीनू मांकड़ ट्रॉफी (अंडर-19 मेंस वनडे) स्थान : पुडुचेरी
9 अक्टूबर : बिहार बनाम बंगाल
11 अक्टूबर : बिहार बनाम हरियाणा
13 अक्टूबर : बिहार बनाम केरल
15 अक्टूबर : बिहार बनाम सौराष्ट्र
17 अक्टूबर : बिहार बनाम मध्यप्रदेश
पिछले सत्र में बिहार का प्रदर्शन
बिहार ने केरल को 29 रन से हराया
छत्तीसगढ़ ने बिहार को 4 विकेट से हराया
मध्यप्रदेश ने बिहार को 128 रन से हराया
बिहार ने सिक्किम को 10 विकेट से हराया
उत्तराखंड ने बिहार को 6 विकेट से हराया