Tuesday, September 23, 2025
Home Latest बीसीए चुनाव : सभी 8 पदों पर निर्विरोध चुनाव तय

बीसीए चुनाव : सभी 8 पदों पर निर्विरोध चुनाव तय

चुनाव 28 सितंबर को, निर्विरोध चुने जायेंगे सभी पदाधिकारी

by Khel Dhaba
0 comment
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन

पटना, 23 सितंबर। Bihar Cricket Association Election 2025 बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने सत्र 2025-28 के लिए हो रहे आम चुनाव में 8 पदों के लिए 8 व्यक्तियों ने अपना नामांकन किया है।

 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार ने जिला प्रतिनिधि के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। वर्तमान कोषाध्यक्ष अभिषेक नंदन और सचिव जियाउल आफरीन ने फिर से उसी पद पर अपना नामांकन दाखिल किया है।

ज्ञानेश्वर गौतम और संजय कुमार सिंह ने पूर्व के पदों क्रमश: गवर्निंग काउंसिल सदस्य और गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन के पद पर अपना नामांकन दाखिल किया है। वर्तमान संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी ने उपाध्यक्ष जबकि औरंगाबाद के रोहित कुमार ने संयुक्त सचिव के पद पर नामांकन दाखिल किया है। हर्षवर्धन ने अध्यक्ष पद पर दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है।

24 सितंबर को नामांकन की जांच होगी। 25 सितंबर को उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी। 28 सितंबर को वार्षिक आमसभा और चुनाव होगा।

की औपचारिक घोषणा कर दी है। चुनाव 28 सितंबर 2025 (रविवार) को होगी। चुनाव के सारे कार्य के संघ के कार्यालय को कैंप ऑफिस बनाया गया है। मतदान दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना के बाद उसी दिन शाम 5:30 बजे से परिणाम घोषित किए जाएंगे।

पदों की संख्या

इस चुनाव में कुल 8 पद के लिए मतदान होगा –
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष (कुल 5 पदाधिकारी)
1 जिला प्रतिनिधि (District Representative)
2 गवर्निंग काउंसिल सदस्य (Governing Council Members)

नामांकन प्रक्रिया

नामांकन केवल BCA द्वारा निर्धारित Nomination-Cum Affidavit Form पर ही स्वीकार होगा। प्रत्येक उम्मीदवार को एक प्रस्तावक (Proposer) और एक समर्थक (Seconder) की आवश्यकता होगी, जिनके नाम अंतिम निर्वाचक सूची में होने चाहिए।
नामांकन पत्र 20 से 23 सितंबर तक दायर किए जाएंगे। 24 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 25 सितंबर तक उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।

मतदान और परिणाम

यदि उम्मीदवारों की संख्या पदों के बराबर होगी तो चुनाव निर्विरोध घोषित होगा। चुनाव केवल तब होगा जब उम्मीदवारों की संख्या पदों से अधिक हो। मतदान गुप्त मतपत्र से होगा और परिणाम उसी दिन घोषित होंगे।

आचार संहिता

चुनाव प्रचार के लिए विशेष अवधि तय की गई है: 24 सितंबर शाम 6 बजे से 27 सितंबर शाम 6 बजे तक। इस दौरान रिश्वत, उपहार, शराब या किसी भी प्रकार के प्रलोभन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जातीय या धार्मिक भावनाओं का उपयोग, प्रॉक्सी वोटिंग और मतदान स्थल पर पोस्टर-बैनर सख्त वर्जित हैं। सभी उम्मीदवारों से शांति एवं मर्यादा बनाए रखने की अपील की गई है।

निर्वाचन अधिकारी

इस चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया की देखरेख डॉ. एम. मोदस्सिर (IAS सेवानिवृत्त), निर्वाचन अधिकारी, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा की जाएगी।

चुनाव की घोषणा: 4 सितंबर 2025
चुनाव की तारीख: 28 सितंबर 2025 (रविवार), दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक
मतगणना एवं परिणाम घोषणा: 28 सितंबर 2025 को शाम 5:30 बजे से

चुनावी कार्यक्रम (Election Schedule):

ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल जारी: 13-16 सितंबर 2025
अंतिम इलेक्टोरल रोल प्रकाशित: 17 सितंबर 2025
नामांकन दाख़िल: 20-23 सितंबर 2025
नामांकन की जाँच: 24 सितंबर 2025
उम्मीदवारों की अंतिम सूची: 25 सितंबर 2025
मतदान: 28 सितंबर 2025 (2:00 PM – 5:00 PM)
मतगणना व परिणाम: 28 सितंबर 2025 (5:30 PM से)

चुनावी पद (Posts for Election)
पाँच पदाधिकारी (Office Bearers):
अध्यक्ष (President)
उपाध्यक्ष (Vice President)
सचिव (Secretary)
संयुक्त सचिव (Joint Secretary)
कोषाध्यक्ष (Treasurer)
एक (01) जिला प्रतिनिधि (District Representative)
दो (02) गवर्निंग काउंसिल सदस्य (Governing Council Members)

नामांकन (Nomination Process)
नामांकन केवल प्रिस्क्राइब्ड “Nomination-Cum Affidavit Form” पर ही स्वीकार होगा।
प्रत्याशी को प्रस्तावक (Proposer) और समर्थक (Seconder) की ज़रूरत होगी। दोनों के नाम अंतिम निर्वाचक सूची (Final Electoral Roll) में होने चाहिए।
प्रस्तावक/समर्थक केवल एक ही उम्मीदवार के लिए नामांकन कर सकते हैं।
प्रत्याशी को व्यक्तिगत रूप से नामांकन पत्र जमा करना होगा।

योग्यताएँ (Eligibility)
आयु 70 वर्ष से कम होनी चाहिए।
मंत्री या सरकारी सेवक नहीं होना चाहिए।
किसी आपराधिक मामले में दोषी नहीं होना चाहिए।
कुल मिलाकर 9 वर्ष से अधिक पदाधिकारी नहीं रहे हों।
3 साल की कूलिंग ऑफ अवधि पूरी की होनी चाहिए (अगर लागू हो)।

मतदान व परिणाम (Voting & Results)
मतदान केवल तब होगा जब उम्मीदवारों की संख्या पदों से अधिक हो।
अगर प्रत्याशी उतने ही हों जितने पद हैं, तो निर्विरोध निर्वाचित (Unopposed) घोषित होंगे।
मतदान गुप्त मतपत्र (Secret Ballot Paper) से होगा।
परिणाम 28 सितंबर 2025 को मतदान के बाद तुरंत घोषित होंगे।

आचार संहिता (Model Code of Conduct)
अभियान अवधि (Campaign Period): 24 सितम्बर शाम 6 बजे से 27 सितम्बर शाम 6 बजे तक।
रिश्वत, उपहार, शराब, भोजन कूपन आदि वितरण सख्त वर्जित।
धार्मिक/जातीय भावनाओं का इस्तेमाल नहीं होगा।
प्रॉक्सी वोटिंग की अनुमति नहीं।
मतदान स्थल पर पोस्टर, बैनर, प्रचार वर्जित।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights