मोतिहारी, 8 सितंबर। गांधी मैदान (ग्राउंड-3) पर जारी सांसद खेल महोत्सव टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में सर्विस क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ढ़ाका क्रिकेट क्लब को 130 रन से पराजित किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सर्विस क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 230/6 रन बनाए। टीम के लिए समीर अख्तर (51 रन) और एजाज (43 रन) ने महत्वपूर्ण पारी खेली। ढाका क्रिकेट क्लब की ओर से सौरभ ने 3 और निखिल ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढाका क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 110 रन (15.4 ओवर) पर सिमट गई। टीम के लिए निखिल (54 रन) और प्रिंस (15 रन)** ने संघर्ष किया। गेंदबाज़ी में सर्विस क्रिकेट क्लब के शिवम ने घातक स्पेल डालते हुए 5 विकेट चटकाए जबकि समीर अख्तर ने 2 विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के अंपायरिंग का दायित्व बीसीए एलीट पैनल के वेदप्रकाश व तैयब हुसैन ने निभाया, जबकि स्कोरर इब्राहीम लोधी और कमेंटेटर आकाश कुमार रहे।
इस आयोजन में कई जनप्रतिनिधि और खेल अधिकारी मौजूद रहे। कल का मुकाबला राजाबाजार क्रिकेट क्लब बनाम इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

