पटना, 6 सितंबर। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राज कुमार महासेठ पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला राज मिल्क एफसी और जीएसी के बीच खेला जायेगा।
स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेले गए सेमीफाइनल में राज मिल्क एफसी ने इनर्जी योगा एफसी को 3-0 और जीएसी ने पेनाल्टी शूटआउट में शुक्ला एफसी को 5-3 से पराजित कर फाइनल का टिकट पाया।

पहला सेमीफाइनल राज मिल्क एफसी और इनर्जी योगा एफसी के बीच खेला गया। पहला हाफ पूरी तरह ने राज मिल्क एफसी के तरफ रहा। खेल के 15वें मिनट में गोल कर डांगमी गुलियान ने टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद डांगमी गुलियान का जलवा जारी रहा। इसके बाद उन्होंने 30वें मिनट और 40 मिनट में गोल कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी और अपना हैट्रिक भी पूरा किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने डिफेंसिव मोड में खेला और कोई गोल नहीं हुआ। डांगनी गुलियान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व खिलाड़ी मनोहर राय ने प्रदान किया। मैच के रेफरी अमरजीत कुमार, किशन कुमार, दिनेश कुमार और सुनील कुमार थे।

दूसरा सेमीफाइनल जीएसी और शुक्ला एफसी के बीच खेला गया। गर्म मौसम में खेले गए इस मैच का माहौल भी पूरी तरह से गर्म रहा। खेल के पहले मिनट में शुक्ला एफसी के प्रकाश ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
इसके बाद जीएसी की टीम भी आक्रामक हुई और 23वें मिनट में सूरज बाउरी ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय और अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं हुआ। अंतत: परिणाम के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें जीएसी ने बाजी मारी और 5-3 से मैच जीत लिया। जीएसी की ओर जीत डोम, रजत मुर्मु, दीपक बाउरी, कृष्णा यादव ने गेंद को जाल में पहुंचा जबकि शांतनु चूक गए। शुक्ला एफसी की ओर से मोहम्मद नासिर और अश्विन सिंह ने गोल किया जबकि हिमांशु कुमार और मोहम्मद कादिर खान चूके। पप्पू पाल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राम ईश्वर प्रसाद ने दिया।
जीएसी के शीतल मालाकार, ईश्वर चंद्र आइच, शांतनु पाटिल और जीत डोम को पीला कार्ड दिखाया गया।
पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला रविवार 7 सितंबर को 3 बजे से खेला जायेगा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह पटना फुटबॉल संघ के चेयरमैन समीर कुमार महासेठ होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि बिहार ओलंपिक संघ के सचिव प्रदीप कुमार (अवकाश प्राप्त आईएएस) औ बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन होंगे।


 
			        