पटना। सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ पटना द्वारा आयोजित तीसरे पटना जिला अंतर विद्यालय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन डीपीएस स्कूल पटना और ईसान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अंडर-12 बालिका वर्ग के फाइनल में ईसान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल ने डीपीएस स्कूल पटना को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। तीसरा स्थान इलस्ट्रैटस पब्लिक स्कूल को मिला। वहीं, बालक वर्ग में आईजीपी स्कूल दानापुर ने डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर को 3-0 से मात देकर खिताब जीता। आशा स्कूल दानापुर तीसरे स्थान पर रहा।
अंडर-14 बालिका वर्ग में ईसान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की ‘ए’ टीम ने अपनी ही ‘बी’ टीम को 2-1 से हराकर विजेता बनी। ईस्ट एंड वेस्ट स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।
अंडर-17 बालक वर्ग में डीपीएस स्कूल पटना की ‘ए’ टीम ने अपनी ही ‘बी’ टीम को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। तीसरा स्थान श्रीराम सेंटिनल स्कूल और आईजीपी स्कूल दानापुर को संयुक्त रूप से मिला। वहीं, अंडर-17 बालिका वर्ग में डीपीएस स्कूल पटना ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ईसान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल को 3-0 से मात दी। डीएवी स्कूल राजेंद्र नगर और ईस्ट एंड वेस्ट स्कूल को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
प्रतियोगिता का तीसरा और अंतिम दिन बुधवार को खेला जाएगा। इस दिन अंडर-14 बालक वर्ग का खिताबी मुकाबला होगा। फाइनल मैच के बाद सुबह 10 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

 
			        