रांची, 11 जुलाई। आगामी 22 से 31 अक्टूबर 2025 तक बहरीन में आयोजित होने वाली तृतीय यूथ एशियन गेम्स के लिए झारखण्ड के अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी कोच तेजनारायण प्रसाद माधव को मेजबान बहरीन देश के कबड्डी टीम का मुख्य कोच बनाया गया है l
तेजनारायण की नियुक्ति आईकेएफ हाई पावर कमिटी की अनुशंसा पर बहरीन सरकार द्वारा किया गया है l इस एशियन यूथ चैंपियनशिप में कबड्डी को पहली बार शामिल किया गया है। पहली बार हो रहे कबड्डी स्पर्धा में मेजबान बहरीन सहित कुल 14 देश भारत, इराक, ईरान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, वियतनाम, जापान, कोरिया, चाइनीज ताइपे, मंगोलिया एवं बहरीन की टीमें भाग ले रही है।
तेजनारायण का मेजबानी करने वाली देश का मुख्य कोष बनाया जाना झारखंड के खेल जगत खास कर कबड्डी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और आज पूरा झारखंड कबड्डी परिवार अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहा है। उक्त बाते कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने उक्त चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही।
तेजनारायण को बधाई देते हुए एसोसिएशन के चेयरमेन बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि मुख्य कोच का चयन तेजनारायण की लगन, मेहनत और काबिलियत पर हुआ है। वे अपनी मेहनत के बल पर बहरीन में भी अपनी एक पहचान देने का काम करेंगे।
इस नियुक्ति पर अंतर्राष्ट्रीय कोच तेजनारायण ने इसे चुनौती के रूप में लिया है और आईकेएफ निदेशक तेजस्वी सिंह गहलौत एवं आईकेएफ अध्यक्ष बिनोद तिवारी के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके विश्वास पर खरा उतरने की बात कही है।
तेजनारायण को बधाई देने वालों में एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, जगदीश कुमार, नवनीत सोनू, सी डी सिंह, मदन मोहन पांडेय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुनील खवाड़े, आलोक कुमार, सीताराम रजक, प्रकाशित मिंज, जवाहर कुमार सिंह, राहुल राय, रितेश सिंह, परमेश्वर महतो, राजीव कुमार, राखी कुमारी, रेशम तारा, मदन कुमार राय, भूपेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र देव, अनीता कुमारी, निर्भय कुमार, सिकंदर महतो आदि शामिल है।