पटना, 11 जुलाई। पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार यानी 11 जुलाई को खेले गए मैचों में एमसीसी और सिटीजन सीसी ने जीत हासिल की। एमसीसी ने एफसीआई को 53 रन और सिटीजन सीसी ने ब्लू स्टार सीसी को 5 रन से हराया।
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में एमसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 40 ओवर में सात विकेट पर 197 रन बनाये। रमन ने 41 और जय प्रकाश ने 33 रन की पारी खेली।
जवाब में एफसीआई की टीम 36.1 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष्मान जैन ने 66 रन की पारी खेली। विजेता टीम के रमण (41 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एमसीसी : 40 ओवर में 7 विकेट पर 197 रन, रमन 41, आकाश कुमार 11, मोनू 17, ए आदित्य 30, जय प्रकाश 33, अंकित नाबाद 25, अतिरिक्त 30, रौशन 1/15, सुभाष 1/48, अनुज मिश्रा 2/30, आयुष राज 2/22, आयुष्मान जैन 1/33
एफसीआई : 36.1 ओवर में 144 रन, आयुष्मान जैन 66, कृष 15, सुभाष 19, अतिरिक्त 33, अमन 2/31, रितेश 1/23, प्रिंस 3/19, रमन 2/20
जेनेक्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिटीजन सीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाये। सिटीजन सीसी की ओर से अंकित राज ने 55 रन बनाये। राज आर्यन ने 31 रन बनाये। ब्लू स्टार सीसी की ओर से अरमान सागर ने 5 और आर्यन कुमार ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में ब्लू स्टार सीसी की टीम 24.5 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट हो गई। आकर्ष ने 27 रन की पारी खेली। सिटीजन सीसी की ओर से हिमांशु कुमार ने दो विकेट चटकाये। विजेता टीम की ओर से अंकित राज (55 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सिटीजन सीसी : 23.5 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट, अंकित राज 55,राज आर्यन 31, प्रथम जायसवाल नाबाद 19, अतिरिक्त 18, आर्यन कुमार 3/24, मनीष कुमार 1/17, अरमान सागर 5/25
ब्लू स्टार सीसी : 24.5 ओवर में 135 रन पर ऑल आउट, आकर्ष राज 27, सोनू बाबू 16, शिवम कुमार यादव 13, मनीष कुमार 22, प्रथम कुमार 13, अतिरिक्त 23, अंकित सिंह 1/21, अंकित राज 2/24, राज आर्यन 2/28, हिमांशु कुमार 2/20