बिहारशरीफ, 14 जून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में नालंदा क्रिकेट लीग की शुरुआत कर दी गयी है जिसमे बिहारशरीफ़ नाईट रायडर्स, हरनौत स्कार्पियांस, एकंगरसराय ब्लास्टर और परशुराय सुपर किंग के बीच मुकाबले खेले जायेंगे।
NCL में आज दो मैच खेले गए जिसमे परशुराय सुपर किंग ने बिहारशरीफ़ नाईट रायडर्स को 3 विकेट से तथा हरनौत साइंर्पियन्स ने एकंगरसराय ब्लास्टर्स को 63 रनो से हराया।
पहले मैच में बिहारशरीफ़ नाईट रायडर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाया जिसमे अर्णव ने 42, आरव ने 36, नमन ने 29, लव तथा राजगुरु ने 18-18 रन बनाये। राजीव ने 45 रन देकर 3 विकेट और दिव्यांश तथा सिद्धार्थ ने क्रमशः दो दो विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी परशुराय सुपर किंग की टीम ने कुश कुमार की ताबड़तोड़ बल्किबाजी नाबाद 93 रनो की बदौलत ये मैच 3 विकेट से जीत लिया। कुश ने नाबाद 93 रन तथा आकाश 20 रन बनाये। नमन ने 41 रन देकर 2 तथा विनीत ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
कुश कुमार मैन ऑफ दी मैच बने।
वही NCL के दूसरे मैच में हरनौत स्कार्पियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 126 रन बनाये जिसमे सुजल ने नाबाद 43 रन, अमन ने 38 रन और अभिषेक ने 17 रन बनाये। विशु ने 10 रन देकर 3 विकेट तथा तेजप्रताप ने 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। जवाब में खेलते हुए एकंगरसराय ब्लास्टर की पूरी टीम 11.3 ओवर में सारे विकेट खोकर मात्र 63 रन बना सकी। मुन्ना कुमार 22 रन, अमन 14 तथा तेजप्रताप ने 13 रन बनाये। फैज़ान अख्तर ने 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।
फैज़ान अख्तर को मैन ऑफ दी मैच दिया गया।
निर्णायक की भूमिका परवेज़ मुस्तफा तथा मनीष कुमार ने निभाया।