पटना, 19 मई। निशु यादव (109 रन) और मोहम्मद तौफिक (74 रन) की शानदार बैटिंग और उसके बाद हिमांशु (3 विकेट) और आर्यन राज (2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर जमुई ने बीसीए रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वार्टरफाइनल में जमुई ने समस्तीपुर को 156 रन के भारी अंतर से पराजित किया। निशू यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस समस्तीपुर ने जीता और जमुई को बैटिंग का न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज सचिन भारद्वाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद निशू यादव और मोहम्मद तौफिक ने विकेट पर खूंटा गाड़ कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। तौफिक के आउट होने के बाद और विराट रितेश ने कुछ बैटिंग की और जमुई का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन हो गया।
जमुई की ओर से निशु यादव ने 148 गेंद में 10 चौका के सहारे नाबाद 109,मोहम्मद तौफिक ने 73 गेंद में 10 चौका व 2 छक्का की मदद से 74, हिमांशु कुमार ने 30 गेंद में 4 चौका की मदद से 30, विराट रितेश ने 13 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 15 रन बने।
समस्तीपुर की ओर से अभिनव कुमार ने 2, मनीष कुमार ने 2, शाश्वत वत्स ने 2,विक्रांत कुमार ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में समस्तीपुर की टीम 21.4 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। शाश्वत वत्स ने 20,आदित्य कुमार ने 17,कप्तान अभिनव कुमार ने 46 रन बनाये।
जमुई की ओर से अमन, अरमान और आर्यन ने 2-2 जबकि हिमांशु ने 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
जमुई : 50 ओवर में 7 विकेट पर 264 रन, निशू यादव नाबाद 109, मोहम्मद तौफिक 74,हिमांशु कुमार 30, विराट रितेश 13,अतिरिक्त 15, अभिनव 2/38, मनीष कुमार 2/52,विक्रांत 1/51, शाश्वत वत्स 2/61
समस्तीपुर : 21.4 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट, शाश्वत वत्स 20, आदित्य कुमार 17, अभिनव कुमार 46, अमन सिंह 2/25, अरमान 2/35, हिमांशु कुमार 3/17, आर्यन राज 2/17