पटना, 23 अप्रैल। वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में देव कबड्डी एकेडमी,नत्थुपुर (फतुहा) में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन जदयू नेता कामाख्या नारायण सिंह और बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
सबों का स्वागत वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के महासचिव अवधेश कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर एनआईएस कबड्डी कोच भवेश कुमार, रुपेंद्र कुमार और सुभाष कुमार मौजूद थे।
इस प्रतियोगिता चार टीमें आरा कबड्डी क्लब, वैशाली जिला, देव कबड्डी एकेडमी और अथमलगोला कबड्डी एकेडमी भाग ले रही हैं। पहले दिन खेले गए मुकाबले में अथमलगोला की टीम ने वैशाली को 47-32 और देव कबड्डी एकेडमी ने आरा को 40-35 से हराया।
इस मौके पर बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन सह वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार विजय सिंह ने कहा कि वर्ष वर्ष 1990 में इस प्रतियोगिता का आगाज हुआ था। पहले इसका आयोजन कंकड़बाग के शिवाजी पार्क में होता था। कई बड़े कबड्डी प्लेयर इस टूर्नामेंट में खेले हैं। साथ ही कई बड़ी हस्तियां इसके उद्घाटन और पुरस्कार वितरण समारोह में आ चुकी हैं। इसके बाद इसका आयोजन मोइनुल हक स्टेडियम के बाहर होना लगा। फिर पाटलिपुत्र कॉम्प्लेक्स। इस बार देव कबड्डी एकेडमी में आयोजन कराया जा रहा है। गुरुवार की शाम पुरस्कार वितरण समारोह और फाइनल मैच आयोजित होगा।