पटना, 8 अप्रैल। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में खेली जा रही स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 का फाइनल मुकाबला ब्लास्टर और जाबांज के बीच खेला जायेगा।
सुपर सिक्स मुकाबले में ब्लास्टर और जाबांज की टीमें अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर रहीं। ब्लास्टर ने अपने दोनों मुकाबले जीते जबकि जाबांज की टीम 1 जीती और 1 हारी। थंडरबोल्ट और लायंस की टीम 1 जीती और 1 हारी पर रन रेट के आधार पर जाबांज ने फाइनल में प्रवेश किया।
मंगलवार को खेले गए मैच में ब्लास्टर ने सुपर किंग्स को 15 रन जबकि थंडरबोल्ट ने जाबांज को 39 रन से पराजित किया। थंडरबोल्ट के लिए यह जीत बेकार चली गई। बेहतर रन रेट के आधार पर जाबांज ने ग्रुप बी से फाइनल में प्रवेश किया।
पहला मैच
सुपर किंग्स ने टॉस जीता और ब्लास्टर को बैटिंग का न्योता दिया। ब्लास्टर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन बना लिये आयुष्मान जैन ने 54 रन की पारी खेली। जवाब में सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन की बना सकी और 15 रन से मैच हार गई। अविनाश कुमार ने 56 रन बनाये। विजेता टीम के सौभाग्य मिश्रा (29 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राज्य कर उपायुक्त कमिश्नर शशि शेखर और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
थंडरबोल्ट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए संकु शर्मा ने 91 रन की शानदार पारी की बदौलत 20ओवर में पांच विकेट पर 194 रन बनाये। जवाब में जाबांज की टीम 17.4 ओवर में 155 रन ही बना सकी। विजेता टीम के संकु शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राज्य कर उपायुक्त शशि शेखर और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
ब्लास्टर : 20 ओवर में 3 विकेट पर 162 रन, आयुष्मान जैन 54,सौभाग्य मिश्रा 29,करण कुमार 26, रवि कुमार नाबाद 22,अतिरिक्त 31, इशांत मिश्रा 1/22,हिमांशु कुमार 1/31
सुपर किंग्स : 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन, प्रियांशु कुमार 18,अविनाश कुमार 56, सुमित कुमार नाबाद 21, हर्ष रंजन 12, अतिरिक्त 11, करण कुमार 1/42,सौभाग्य मिश्रा 2/23, पीयूष रंजन 3/32,हिमांशु कुमार 2/16
दूसरा मैच
थंडरबोल्ट : 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन, समर प्रताप सिंह 16,संकु शर्मा नाबाद 91 रन, सार्थक कुमार 13, उज्ज्वल कुमार 43,अतिरिक्त 14, अरमान 1/29, हिमांशु राज 2/33, अमन राज 1/29
जाबांज : 17.4 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट, कृष 44, अमन राज 12,अरमान 22, अमृत राज 18, अतिरिक्त 27,आयुष यादव 3/30, अजीत सोरेन 2/42, मयंक कुमार 2/15, संकु शर्मा 2/27, सार्थक कुमार 1/1