पटना, 16 मार्च। पटना जिला क्रिकेट संघ ने बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पटना जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। पटना जिला पाटलिपुत्र में अपना मैच खेलेगा। पटना का पहला मुकाबला 17 मार्च को जहानाबाद के खिलाफ खेला जायेगा। टीम की कमान हर्षवर्धन (मोंटी) को सौंपी गई है जबकि कुमार मृदुल टीम के कोच होंगे। यह जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार ने दी। पाटलिपुत्र जोन का मुकाबला वैशाली जिला के बिदुपुर स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी पर खेला जायेगा।
टीम इस प्रकार है
हर्ष वर्धन ( मोंटी) (कप्तान)
अमन राज
अनिमेष (उपकप्तान)
अमित कुमार (विकेटकीपर)
सूरज कश्यप
आकाश राज
विकास कृष्णा
आदित्य कुमार
शिवम
आदित्य शिवम
सत्यम कुमार
अभिनव कुमार सिंह
आर्यमन सिंह
उत्कर्ष
ऋषभ राज
प्रकाश यादव
रिषभ भारद्वाज
आकाश वर्मा
‘