दरभंगा, 10 मार्च। स्थानीय नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में 22 वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी चैंपियनशिप का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, दरभंगा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ऊर्फ पप्पू सिंह, नाजिया हसन (उप महापौर दरभंगा), किड्स हेवन स्कूल के निदेशक सह आयोजन समिति के अध्यक्ष अमन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित, नारियल फोड़ और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
पहले दिन खेले गए मैचों में मेजबान दरभंगा, पटना, बक्सर, जहानाबाद, भोजपुर, कैमूर, बेगूसराय और भागलपुर ने जीत हासिल की।
बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारियों व अन्य अतिथियों का स्वागत शानदार तरीके से हुआ। इस मौके पर किड्स हेवन स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
इस मौके पर दरभंगा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के खेल में और निखार आएगा। अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही एक और टूर्नामेंट का आयोजन ग्रामीण स्तर पर कराया जायेगा।
विशिष्ट अतिथि उपमहापौर दरभंगा नाजिया हसन ने विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं। आने वाले दिनों में आप में से ही कोई अपने राज्य या देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस मौके पर दरभंगा जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री परिमल, ब्रजेश सिंह सचिव वालीबॉल, अमरनाथ लायंस क्लब दरभंगा, रवींद्र कुमार सिंह, कबड्डी संध के संयुक्त सचिव आयोजन सचिव सह राष्ट्रीय खिलाड़ी अमित कुमार चौधरी एवं बबलू सहनी, जिला परिषद् सदस्य सह आयोजक समिति अमन कुमार, किड्स हेवन स्कूल के निदेशक अमन कुमार जिनके सहयोग से यह आयोजन हो रहा है। निदेशक श्री अमन ने कहा कि आयोजन के हर सुख सुविधा का ख्याल रखने के लिए विद्यालय परिवार कटिबद्ध है।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु कबड्डी संध से ऑफिशियल के रूप में जयशंकर चौधरी (बक्सर) एवं अरुण कुमार (मधेपुरा) अपनी महिती भूमिका निभा रहे हैं। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बिहार के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन होगा जो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल के मंच पर बिहार को गौरव प्रदान करेंगे।
मैच परिणाम
दरभंगा ने गया को 36-34, पटना ने मधुबनी को 36-13, बक्सर ने कटिहार को 43- 22, जहानाबाद ने मुंगेर को 28-15, भोजपुर ने नालंदा को 38-30 और कैमूर ने सहरसा को 32-9, बेगूसराय ने ओरंगाबाद को 31-14, भागलपुर ने नवादा को 37-30 से हराया।