एकंगरसराय, 8 मार्च। अर्णव किशोर (150 रन) के शानदार शतक, कुंदन वर्मा (82 रन) के अर्धशतक और नमन गौरव के पांच विकेट की बदौलत नालंदा ने गया को हरा बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में मगध जोन से नॉक आउट के लिए क्वालिफाई कर लिया।
मगध जोन नालंदा, गया और नवादा की टीमों ने 3 मैचों में 2 में जीत और 1 हार के साथ 8-8 अंक हासिल किये पर नालंदा की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर नॉक आउट के लिए क्वालिफाई करने में सफल रही।
स्थानीय नालंदा क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस गया ने जीता और नालंदा को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। नालंदा ने अर्णव किशोर के 150 और कुंदन वर्मा ने 82 रन की मदद से 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 328 रन बनाये। नालंदा की ओर से वीर प्रताप सिंह ने 17,नमन गौरव ने 15,कुंदन वर्मा ने 82, लव कुमार ने 14,कुश कुमार ने 11, आदित्य कुमार ने 10 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 13 रन बने।
गया की ओर से निक्कू सिंह और मंगल महरौर ने 2-2, प्रीतम राज ने 4 और गौरव कुमार ने 1 विकेट हासिल किये।
जवाब में गया की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 316 रन ही बना सकी। गया के मंगल महरौर ने शानदार 131 रन की पारी खेली। गौतम कुमार ने 25,अभिषेक रहाणे ने 25,उज्ज्वल कुमार ने 17, निक्कू कुमार ने 31,शुभल यादव ने 27, कुश प्रताप ने 33 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 10 रन बने।
नालंदा की ओर से अर्णव ने 1, आकाश कुमार ने 2,वीर प्रताप ने 1 और नमन गौरव ने 5 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अर्णव किशोर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।