सीतामढ़ी, 7 मार्च। आयुष लोहारुका (94 रन), अल्तमिश (82 रन) की शानदार बैटिंग और मनीष कुमार व त्रिपुरारी केशव (4-4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दरभंगा ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी में मुजफ्फरपुर पर 102 रन की शानदार जीत दर्ज की।
स्थानीय जानकी स्टेडियम में चल रहे इस टूर्नामेंट के मिथिला जोन के मुकाबले में मुजफ्फरपुर ने टॉस जीता और दरभंगा को बैटिंग का न्योता दिया। दरभंगा ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बनाये।
दरभंगा की ओर से आयुष लोहारूका ने 100 गेंद में 12 चौका व 1छक्का की मदद से 94 रन, अल्तमिश ने 82 गेंद में 4 चौका व 5 छक्का की मदद से 82 रन बनाया। इसके अलावा त्रिपुरारी केशव ने 31, भसावन भारद्वाज ने 26,राजेश रंजन ने 11 और मयंक ने 12 रन बनाये।
मुजफ्फरपुर की ओर से विशाल कुमार ने 3 विकेट और रवि कुमार ने 2 विकेट लिया।
जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम 40.4 ओवर में मात्र 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भरत कुमार ने 66 रन और अंकित कुमार ने 23 रन की पारी खेली।
दरभंगा टीम की ओर से त्रिपुरारी केशव ने 4 विकेट और मनीष कुमार ने 4 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार त्रिपुरारी केशव को दिया गया।
मैच के अम्पायर वेद प्रकाश व आशुतोष कुमार, स्कोरर रोहित कुमार व नीरज कुमार थे।
मौके पर सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, सचिव ज्ञान प्रकाश, पंकज कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, दरभंगा सचिव पवन कुमार सिंह, संयोजक विवेक मिश्र सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
सीईओ श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि 8 मार्च शनिवार को सीतामढ़ी बनाम मुजफ्फरपुर टीम के बीच मैच खेला जाएगा l
संक्षिप्त स्कोर
दरभंगा : 50 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन, आयुष लोहारुका 94, त्रिपुरारी केशव 31,अल्तमिश अशरफ 82,भसावन भारद्वाज 26,राजेश रंजन 11, मयंक कुमार 12, अतिरिक्त 12, विशाल राज 3/56, रविशंकर 2/70,ठाकुर देवाशीष 1/16, सौरभ सिंह 1/68, आदित्य कुमार 1/16
मुजफ्फरपुर : 40.4 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट अंकित सिंह 23, आदित्य सिन्हा 17, अभिनव आलोक 20,भरत कुमार 66,सोनू कुमार 19, अतिरिक्त 28, सुभाष चंद्रा 1/45,त्रिपुरारी केशव 4/29,मनीष कुमार 4/29, अल्तमिश अशरफ 1/9