पटना, 8 मार्च। बिहार राज्य कबड्डी संघ के बैनर तले दरभंगा जिला कबड्डी संघ और किड्स हेवन पब्लिक स्कूल की संयुक्त मेजबानी में आगामी 10 से 12 मार्च तक 22वीं बिहार राज्य सबजूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय नेहरु स्टेडियम (पोलो मैदान, लहरियासराय) में किया जायेगा।
बिहार राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अपूर्व सुकांत और सचिव विपुल कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से बताया कि खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था इंडोर स्टेडियम और किड्स हेवन पब्लिक स्कूल में की गई है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की भोजन की व्यवस्था स्कूल परिसर में की गई है। मैचों के सफल संचालन के लिए 30 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
इन दोनों ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल पर 10 मार्च को सुबह 8 बजे रिपोर्ट करना है। प्रतियोगिता प्रवेक्षक अरुण कुमार (मधेपुरा) को बनाया गया है जिनसे मोबाइल नंबर9430011382, 8709392130 पर संपर्क किया जा सकता है।
इन दोनों ने बताया कि आयोजन समिति के अध्यक्ष किडस हेवन पब्लिक स्कूल के चेयरमेन अमन कुमार को बनाया गया है। आयोजन समिति के संयोजक अमित कुमार दरभंगा को बनाया गया है जिनसे मोबाइल नम्बर 9122466158 सम्पर्क स्पापित किया जा सकता है।
राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र सीमा 01 अप्रैल 2009 एवं वजन 55 किलो होगा। राज्य प्रतियोगिता में भी इसी उम्र के आधार पर खेला जाएगा। सभी खिलाड़ी अपना ओरिजनल आधार कार्ड एवं एकेएफआई रजिस्ट्रेशन कार्ड और आधार कार्ड का फोटो कॉपी साथ लेकर जरूरी आयेंगे।