पटना, 6 मार्च। मनमोहन के पंजे की बदौलत अरवल ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना के खिलाफ मिली हार से वापसी करते हुए वैशाली को पांच विकेट से पराजित किया।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में 5 मार्च यानी बुधवार को खेले गए मुकाबले में वैशाली ने पहले खेलते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाये। जवाब में अरवल की टीम 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। मनमोहन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
टॉस अरवल ने जीता और वैशाली को बैटिंग का न्योता दिया। वैशाली ने पहले बैटिंग करते हुए 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाये। अभिषेक ने 26,अंकित कुमार ने 18,आशीष परमार ने 17, अभिषेक आनंद ने 15 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 19 रन बने।
अरवल की ओर से मनमोहन ने 16 रन देकर 5,आयुष कुमार ने 29 रन देकर 2,अमन राज ने 13 रन देकर 1 और शांतनु चंद्रा ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में अरवल ने दीपेश गुप्ता के 34 और वेंदांत यादव के 26 रन की मदद से 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शांतनु चंद्रा ने 12, खालिद अनवर ने नाबाद 13 रन की पारी खेली। अतिरिक्त के सहारे 17 रन बने।
वैशाली की ओर से अजय कुमार ने 19 रन देकर 1,कार्तिक कृष्णा ने 28 रन देकर 1, सूरज सोनी ने 32 रन देकर 1 और शिवम कुमार ने 17 रन देकर 2 विकेट चटकाये।