एकंगरसराय, 4 मार्च। दीपक कुमार (61 रन), सुमन सौरभ (82 रन) और निशांत कुमार (68 रन) के अर्धशतकों और आदर्श पांडेय (5 विकेट) के पंजा की बदौलत नवादा ने मेजबान नालंदा को 6 विकेट से हरा बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में वापसी की।
स्थानीय नालंदा क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मुकाबले में मेजबान नालंदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया नालंदा की पूरी टीम 43 ओवर में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नालंदा की ओर से कुंदन वर्मा ने 68 रन की पारी खेली। मुन्ना कुमार ने 30, अर्णव किशोर ने 24,सिद्धार्थ कुमार ने 67, कुश कुमार ने 20 रन की पारी खेली।
नवादा के फिरकी गेंदबाज आदर्श कुमार पांडे ने 5 विकेट चटकाये। इसके अलावा सागर कुमार को 2 और यश श्रेय को 1 विकेट मिला।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा की टीम ने 45 में ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। नवादा की तरफ से पिछले मैच में शतक बनाने वाले बल्लेबाज कप्तान दीपक ने एक बार फिर 61 रनों की पारी खेली। सुमन सौरभ ने नाबाद 82 जबकि निशांत ने नाबाद 68 रनों की पारी अपनी टीम के लिए खेला और टीम को जीत दिलाई।
नालंदा के गेंदबाज सुमन आदित्य एवं अर्णव ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया।
इस मौके पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव गोपाल सिंह, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इक़बाल, संतोष पांडेय, हैदर अली, परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, कुंदन, बिक्रम, क्षितिज, सफा रिज़वी, सूरज, इत्यादि मौजूद रहे।
नवादा की जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के मनीष गोविंद, चयनकर्ता सुभाष प्रसाद, विकास कुमार, आलोक मिश्रा ने नवादा टीम को बधाई एवं अगले मैच के लिए शुभकामनाएं दी है।
संक्षिप्त स्कोर
नालंदा : 42.3 ओवर में 264 रन पर ऑल आउट अर्णव किशोर 24,मुन्ना कुमार 30,कुंदन वर्मा 68, सिद्धार्थ कुमार 67,कुश कुमार 20, अतिरिक्त 24, यश श्रेय 1/47, सागर कुमार 2/33, आदर्श पांडेय 5/54
नवादा : 44.3 ओवर में 4 विकेट पर 267 रन, सचिन पटेल 18,दीपक कुमार 61, सुदर्शन कुमार 17, निशानत कुमार नाबाद 68, सुमन सौरभ नाबाद 82,सुमन सौरभ 1/30, आदित्य कुमार 1/58,अर्णव कुमार 1/57