पूर्णिया, 4 मार्च। राजा बाबू (107 रन, 126 गेंद, 10 चौका, 3 छक्का) के शतक की मदद अररिया ने किशनगंज को 6 विकेट से हरा बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन में अपना विजय अभियान शुरू किया।
स्थानीय विद्या विहार विद्यालय परिसर स्थित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम में खेले जा रहे सीमांचल जोन के इस मुकाबले में किशनगंज ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 254 रन बनाये। जवाब में अररिया ने 47.5 ओवर में 4 विकेट पर 255 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। किशनगंज की ओर से प्रशांत कुमार यादव ने 88 और आकाश झा ने 73 रन की पारी खेली।
टॉस जीतकर किशनगंज ने पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 254 रन बनाया इसके जबाव में अररिया ने 47.5 ओवर में इस लक्ष्य को 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
किशनगंज की ओर से प्रशांत ने 88 और आकाश ने शानदार 73 रन बनाया वहीं अररिया की तरफ से गेंदबाजी में उत्तम ने 3 विकेट जबकि अमन को दो और निसार सरवन को एक-एक विकेट मिला।
किशनगंज की ओर से मिले 255 रनों के लक्ष्य के जबाव में अररिया ने राजा के शानदार शतक, आदित्य के शानदार 52 रन और आदर्श के 40 रनों की पारी की बदौलत इस लक्ष्य को 47.5 ओवर में हासिल कर लिया।
किशनगंज की ओर से गेंदबाजी में मो एनाम ने 2 जबकि आकाश और दिव्यांश ने एक-एक विकेट लिया। राजा को शतक लगाकर मैच जिताऊ पारी खेलने को लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में सुनील कुमार सिंह (पटना) एवं अभय कुमार (भागलपुर) थे स्कोरर सचिन भारती और मनीष कुमार थे। वहीं पूर्णिया डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोशिएशन के सेक्रेट्री गौतम चौधरी, बी आर एल के कन्वेनर राजेश बैठा मैदान पर सक्रिय भूमिका में नजर आए।
संक्षिप्त स्कोर
किशनगंज : 50 ओवर में 8 विकेट पर 254 रन, तबरेज आलम 28,अयान वसीम शोएब 10, दिव्यांश जैन 19,प्रशांत यादव 88,आकाश झा 73, अतिरिक्त 20, अमन कुमार 2/64, उत्म कुमार 3/42,निसार अहमद 1/33, श्रवण कुमार 1/42
अररिया : 47.5 ओवर में 4 विकेट पर 255,आदित्य राज 52,राजा बाबू 107 रन, आदर्श सिन्हा 40, उज्ज्वल 21, अतिरिक्त 20, आकाश झा 1/36, इमाम जमील 2/46, दिव्यांश जैन 1/72