पटना, 4 मार्च। बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पाटलिपुत्र जोन के मुकाबले में पटना से मिली हार के बाद जहानाबाद ने वापसी करते हुए विनीत नंदन रावत के 107 रन की मदद अरवल पर 93 रन की जीत हासिल की।
अरवल के दीपेश कुमार ने 133 गेंद में 16 चौका व 1 छक्का के सहारे 122 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया पर बाकी बैटरों का साथ नहीं मिल पाया। 5 मार्च यानी बुधवार को वैशाली बनाम अरवल के बीच मुकाबला मोइनुल हक स्टेडियम में पाटलिपुत्र जोन के अंतर्गत खेला जायेगा।
इस मैच में टॉस अरवल ने जीता और जहानाबाद को बैटिंग का न्योता दिया। जहानाबाद की सलामी जोड़ी दिशांत मिश्रा और रजनीश कुमार ने पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की। इसके बाद विनीत रावत और सूरज राठौर ने बेहतरीन बैटिंग कर जहानाबाद के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
दिशांत मिश्रा ने 48 गेंद में 4 चौका व 3 छक्का के सहारे 47, रजनीश कुमार ने 92 गेंद में 7 चौका व 2 छक्का के सहारे 74, विनीत रावत ने 98 गेंद में 13 चौका व 1 छक्का के सहारे नाबाद 107, सूरज राठौर ने 30 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का के सहारे 40 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 29 रन बने और जहानाबाद का स्कोर हुआ 50 ओवर में 9 विकेट पर 326 रन।
अरवल की ओर से सचिन सिंह ने 2, श्वेत ने 3,मनमोहन, शांतनु और दीपक ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में 327 रन के लक्ष्य का पीछा करनी उतरी अरवल टीम की शुरुआत खराब रही। 28 रन पर पहला विकेट गिर गया। आनंद प्रकाश 17 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद अरवल की ओर दीपेश कुमार गुप्ता ने एक छोर को संभाला पर बाकी बैटर उनकी मदद करने के लिए विकेट पर लंबे देर तक नहीं टिक पाये। कुछ साथ मिला खालिद अनवर और लवकेश का और अरवल की टीम कुछ हद तक एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंच पाया अरवल ने 46.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 233 रन बनाये।
दीपेश कुमार गुप्ता ने 133 गेंद में 16 चौका व 1 छक्का की मदद से 122 रन की पारी खेली। इसके अलावा खालिद अनवर ने 22, लवकेश ने 26 रन बनाये। जहानाबाद की ओर से आदित्य प्रकाश ने 4,सूरज राठौर ने 1,गौतम भागवत ने 1,विशाल ने 2 विकेट चटकाये। विनीत रावत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
जहानाबाद : 50 ओवर में नौ विकेट पर 326 रन, दीशांत मिश्रा 47,रजनीश कुमार 74,विनीत रावत 107,सूरज राठौर 40, अतिरिक्त 29,सचिन सिंह 2/40, श्वेत कुमार 3/55, मनमोहन 1/53, शांतनु चंद्रा 1/50, दीपक 1/43
अरवल : 46.3 ओवर में 233 रन पर ऑल आउट आनंद प्रकाश 17,शांतनु चंद्रा 20,दीपेश गुप्ता 122,मोहम्मद खालिद अनवर 22, लवकेश 26, आदित्य प्रकाश 4/42,सूरज राठौर 1/32, गौतम भागवत 1/52, विशाल 2/49