आरा, 4 मार्च। औरंगाबाद की टीम बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट शाहाबाद जोन में एक हार के बाद वापसी करते हुए अपने दूसरे मैच में बक्सर को 6 विकेट से हराया। औरंगाबाद की ओर से विपिन सौरभ ने 84 और हर्ष राज पुरु ने 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
आरा के महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर भोजपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में चल रहे शाहाबाद जोन के इस मुकाबले में बक्सर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन बनाये। औरंगाबाद ने 21.3 ओवर में 4 विकेट पर 226 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विपिन सौरभ को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बक्सर की ओपनिंग निखिल कात्यान और पंकज वर्मा ने दी। पंकज वर्मा मात्र 3 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद निखिल को सौरभ का साथ मिला और दोनों 64 रन की साझेदारी की। निखिल अपना अर्धशतक पूरा कर आउट हुए। इसके बाद सौरभ चौबे नये बैट्समैन अमितोश का साथ नहीं दे पाये और 24 रन बना कर आउट हो गए। एक छोर को अमितोश से संभाला जरूर पर कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई और अंतत: बक्सर ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 222 रन बनाये।
अमितोश ने नाबाद 71, अरुण यादव ने 10,ब्रजेश यादव ने 10, सचिन कुमार ने 16, आशी ने नाबाद 13 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 21 रन बने।
औरंगाबाद की ओर से सुनील कुमार, नंदन, चंदन पांडेय और करण राज ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में औरंगाबाद की सलामी जोड़ी हर्ष राज पुरु और विपिन सौरभ ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। विपिन सौरभ अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे पर उसके पहले सौरभ चौबे ने 84 रन के योग पर उन्हें आउट कर औरंगाबाद को पहला झटका दिया। इसके बाद करण राज, आयुष राज और हर्ष गिरि ने सम्मानजक स्कोर कर औरंगाबाद को 21.3 ओवर में 6 विकेट की जीत दिला दी।
हर्ष राज पुरु ने 59 गेंद में 66, करण राज ने 17, आयुष राज ने 10गेंद में 30, हर्ष गिरि ने 4 गेंद में 15 रन बनाये।
बक्सर की ओर से सौरभ चौबे ने सभी चार विकेट अपने नाम किया।
संक्षिप्त स्कोर
बक्सर : 50 ओवर में 8 विकेट पर 222, निखिल कात्यान 51,सौरभ चौबे 24,अमितोश 71, अरुण यादव 10,ब्रजेश 10,सचिन 16, आशीष नाबाद 13,सुनील 2/44, नंदन कुमार 2/31, चंदन पांडेय 2/43,करण राज 2/30
औरंगाबाद : 21.3 ओवर में 226 रन, हर्ष राज पुरु 66,विपिन सौरभ 84, करण राज 17,आयुष राज 30,हर्ष गिरि नाबाद 15,सौरभ चौबे 4/43