पटना, 3 मार्च। स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में चल रहे शैलेंद्र कुमार मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर-15 के अंतर्गत 3 मार्च यानी सोमवार को खेले गए मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट और एसपीएस सीसीसी ने जीत हासिल की।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैचों में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने करुणा सीसी को 6 विकेट जबकि एसपीएस सीसीसी ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।
पहला मैच
पहला मैच करुणा सीसी बनाम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट खेला गया जिसमें करुणा सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 203 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के करण कुमार (112 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार प्रदेश जदयू के प्रवक्ता अरविंद निषाद और प्रदेश सचिव जदयू शत्रुघ्न पासवान ने प्रदान किया।
दूसरा मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और एसपीएस सीसी के बीच खेला गया। इस मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर बैटिंग करते हुए 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 143 रन बनाये। जवाब में एसपीएस सीसी ने 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 144 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अजीत (33 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
करुणा सीसी : 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन, पीयूष कुमार सिंह 71, अनिकेत प्रकाश 45, अभिनव 26, राज आर्यन 19, करण 1/24, विनय कुमार 2/31, आयुष 2/9
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 203 रन, करण नाबाद 112, रवि कुमार 18, रुपेश 44, उज्ज्वल नाबाद 11, पीयूष कुमार सिंह 2/27, सक्षम भारती 1/37, अभिनव 1/22
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 143 रन पर ऑल आउट कृष 24, हिमांशु राज 16, आदर्श राज 14, अमन यादव 31, अतिरिक्त 38, विपिन 3/32, देव कुमार 1/29, अमन पटेल 1/21, अजीत 2/11, सचिन 1/6
एसपीएस सीसी : 18.1 ओवर में 2 विकेट पर 144 रन, अभिजीत 47, सचिन कुमार नाबाद 58, अजीत 33, श्रवण कुमार 2/26