BCA MENS SENIOR ONE DAY TROPHY में पटना ने जहानाबाद को 10 विकेट से हराया
पटना, 3 मार्च। पीयूष कुमार सिंह (नाबाद 140 रन, 141 गेंद, 15 चौका, 1 छक्का) और आशीष कुमार मिश्रा (नाबाद 127 रन, 134 गेंद, 16 चौका) की शानदार नाबाद शतकीय पारी की बदौलत पटना ने बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी में दस विकेट की सुपर जीत के साथ अपना आगाज किया।
जहानाबाद की टीम को बेहतरीन गेंदबाजों की कमी काफी खली। आप अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं बीसीसीआई के मैचों में बिहार टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले जतिन कुमार यादव ने एक आम गेंदबाजों की तरह 6 ओवर की गेंदबाजी की। कुल सात गेंदबाजों को जहानाबाद ने लगाया पर पीयूष और आशीष को डिगा नहीं पाये। पटना की ओर से इस मैच में क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा। तीन-चार सामान्य कैच पटना के खिलाड़ियों ने ड्रॉप किया जिसे उन्हें आगे सुधारना होगा।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में पाटलिपुत्र जोन के अंतर्गत खेले गए इस मैच में जहानाबाद ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बैटर रजनीश कुमार एक तरफ खुंटा गाड़े रहे जिन्हें रिषभ रंजन का पूरा साथ मिला और दोनों ने मिल कर जहानाबाद का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 273 रन पहुंचा दिया।
रजनीश कुमार ने 143 गेंद में 10 चौका के सहारे नाबाद 99 रन जबकि रिषभ रंजन ने 91 गेंद में 7 चौका व 3 छक्का के सहारे 82 रन की पारी खेली।
इसके अलावा जहानाबाद की ओर से दिशांत मिश्रा ने 15,जतीन यादव ने 25,सूरज राठौर ने नाबाद 23 रन बनाये।
पटना की ओर से विवेक कुमार ने 2, अभिजीत साकेत ने 2 और अभिनव सिंह ने 1 विकेट चटकाये।
276 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना के सलामी बैटर पीयूष कुमार सिंह और आशीष कुमार मिश्रा ने धैयपूर्ण बैटिंग करते हुए टीम 45.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत दिला दी।
पीयूष कुमार सिंह ने 141 गेंद में 15 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 140 और आशीष कुमार मिश्रा ने 134 गेंद में 16 चौका की मदद से नाबाद 127 रन की पारी खेली। पीयूष कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संघ के पदाधिकारियों ने दी बधाई
पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार, उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने पटना टीम को इस शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह सफर आगे भी जारी रखना और एक बार फिर से ताज पटना के सर पर हो। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और टीम के सपोर्टिंग स्टॉफ को इस जीत के लिए बधाई और अगले मैचों के लिए शुभकामनाएं दी।
संक्षिप्त स्कोर
जहानाबाद : 50 ओवर में 5 विकेट पर 273 रन, दिशांत मिश्रा 15, रजनीश कुमार नाबाद 99, जतीन यादव 25,रिषभ रंजन 82,सूरज राठौर नाबाद 23, अतिरिक्त 18,विवेक 2/53,अभिजीत साकेत 2/62,अभिनव सिंह 1/44
पटना : 45.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 276 रन, पीयूष कुमार सिंह नाबाद 140, आशीष कुमार मिश्रा नाबाद 127