वैशाली, 3 मार्च। पूर्वी चंपारण ने पश्चिम चंपारण को 1 विकेट से हरा कर बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के वेस्टर्न जोन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
स्थानीय जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्ट चंपारण ने 43.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन बनाये। जवाब में ईस्ट चंपारण ने 44.5 ओवर में नौ विकेट पर 210 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के सकीबुल गनी (49 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच का उद्घाटन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन खिलाड़ी प्रतिनिधि (पुरुष) पवन कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सबों का स्वागत जेपी सिन्हा स्टेडियम के निदेशक मिथिलेश कुमार ने बुके और शॉल समर्पित कर किया।
टॉस जीता पूर्वी चंपारण ने और पश्चिमी चंपारण को बैटिंग करने का न्योता दिया। पश्चिमी चंपारण ने 43.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन बनाये। आयुष कुमार ने 52 रन की पारी खेली।
पूर्वी चंपारण की ओर से सकीबुल गनी ने 3,फैसल गनी, बादल कनौजिया और मणिकांत ने 2-2 जबकि इमरान हाशमी ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में सकीबुल गनी के 49 और गोपी कृष्णा के 41 रन की बदौलत पूर्वी चंपारण 44.5 ओवर में नौ विकेट पर 210रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
पश्चिमी चंपारण : 43.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन, आयुष कुमार 52, अभिषेक राय 22, आदित्य 16,सम्राट सिंह 28,विश्वजीत शुक्ला 31, फैसल शाह नाबाद 20, अतिरिक्त 16,मोहम्मद फैसल गनी 2/46, बादल कनौजिया 2/38, मणिकांत 2/34, सकीबुल गनी 3/47,इमरान हाशमी 1/39
पूर्वी चंपारण : 44.5 ओवर में नौ विकेट पर 210 रन, सकीबुल गनी 49, शिवम सिंह 10,मणिकांत 11, यूसुफ नदीम 29, गोपी कृष्णा 41,अनुपम कुमार 24, बादल कनौजिया नाबाद 13, मोहम्मद फैसल गनी नाबाद 13, अतिरिक्त 18, औरंगजब शेख आलम 2/30, हिमांशु तिवारी 2/30,आयुष 1/37, फैसल शाह 2/40, अभिषेक राय 2/34