पटना, 18 जनवरी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स प्रतियोगिताओं में बिहार दल के सेलेक्शन ट्रायल और खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को लेकर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र शंकरण ने बिहार के विभिन्न खेल संघों के सचिव और अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 का आयोजन बिहार में किया जाना प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता की सभी खेल स्पर्धाओं में बिहार की टीम की प्रतिभागिता होगी।

खेल प्राधिकरण द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि संबंधित खेल संघ फरवरी के प्रथम सप्ताह में चयन ट्रायल का आयोजन करते हुए चयनित खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर ससमय आयोजित कराने हेतू खिलाड़ियों की सूची बिहार राज्य खेल प्राधिकरण कार्यालय में उपलब्ध करायें ताकि प्रतियोगिता से पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा सके। प्रशिक्षण शिविर हेतू खिलाड़ियों के चयन ट्रायल के दौरान चयनकर्ता के रूप में मनोनित सदस्यों में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के भी एक प्रतिनिधि सहायता हेतू शामिल होंगे।

इन खेल संघों को भेजा गया है पत्र
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बास्केटबॉल, रग्बी, सेपक टाकरा, तलवारबाजी, बैडमिंटन, खो-खो, मलखंब, थांगटा, योगा, गटका, तैराकी, साइक्लिंग, कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, कलारीपट्टू, फुटबॉल, जूडो, निशानेबाजी, टेबुल टेनिस, जिम्नास्टिक, टेनिस, हॉकी, कबड्डी, ई स्पोट्र्स के राज्य खेल संघों के सचिव व अध्यक्ष को पत्र भेजा गया है।
