बेतिया, 9 जनवरी। राघव प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने भारत क्रिकेट क्लब को हराया। मुख्य अतिथि राहुल कुमार (क्षेत्रीय प्रभारी नगर निकाय प्रकोष्ठ ,भाजपा) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत उद्घाटन किया।
भारत क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत क्रिकेट क्लब की ओर रोहन ने 28, दीपू ने 19 रन और दिलशाद ने 15 रन बनाए और पूरी टीम 118 रन पर ऑल आउट हो गई। पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी की तरफ से सुमन पटेल ने 3, बेलाल साह ने 3 और अंकित खरवार ने 2 विकेट लिये।

जवाब में उतरी पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के तरफ से प्रसून ने नाबाद 28, अभिषेक यादव ने 20 और सुमन पटेल ने 13 रनों का योगदान दिया। पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने 15 ओवर में चार विकेट पर 120 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की। आज का मैन ऑफ द मैच सुमन पटेल को दिया गया।

