ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (इसीडीसीए) के तत्वावधान में चल रही सत्यदेव प्रसाद स्मृति जिला क्रिकेट लीग मैच में सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय व जूलियन क्रिकेट एकेडमी की टीम विजयी हुई।
सर्विस क्रिकेट क्लब ने आपन क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से वही जूलियन क्रिकेट एकेडमी ने ब्रावो क्रिकेट एकेडमी को 72 रन से हराया।
ग्राउंड-2
इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आपन क्रिकेट क्रिकेट क्लब की टीम ने कुणाल के 49 रन, रेहान के 25 रन व विकास के 23 रन की पारी के बदौलत 27.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 122 रन बनाये। सर्विस क्रिकेट क्लब के शिवम ने 6 विकेट व एजाज ने 2 विकेट लिए।
जवाब में सर्विस क्रिकेट क्लब ने देवा के 30 रन, युवराज के 23 रन व एजाज के 20 रन की पारी के बदौलत 20.3 ओवर में चार विकेट पर 123 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आपन क्रिकेट क्लब के रेहान व अकरम ने 2-2 विकेट लिया।
मैच में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए सर्विस क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी शिवम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जी. के. स्पोर्ट्स के सौजन्य से दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका में वेदप्रकाश व गौरव कुमार रहे वही स्कोरर व कन्वेनर क्रमशः इब्राहिम लोधी व फैसल गनी रहे।
ग्राउंड्-3
ग्राउंड-3 पर टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए जूलियन क्रिकेट एकेडमी ने 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 रन बनाये। जूलियन क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज मैन ऑफ द मैच आयान ने 60 रन की पारी खेली। राहुल ने 16 रन बनाए। ब्रावो क्रिकेट एकेडमी के आयुष ने 3 विकेट व हैप्पी ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में ब्रावो क्रिकेट एकेडमी की टीम 22.5 ओवर में सिर्फ 73 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष ने 13 रन व कार्तिक ने 12 रन बनाए। जूलियन क्रिकेट एकेडमी की ओर से राहुल व सत्यम ने 3-3 विकेट लिया। मैच में अम्पायर की भूमिका मो.तैयब व कुमार राज ने निभाया। स्कोरर व कन्वेनर की भूमिका में क्रमशः प्रभात कुमार व अभिषेक कुमार छोटू रहे।
मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि गुरुवार यानी 9 जनवरी को ग्राउंड-2 पर राजाबाजार क्रिकेट क्लब का मुकाबला मौर्या क्रिकेट क्लब से और ग्राउंड-3 पर न्यू स्टार क्रिकेट क्लब का मुकाबला ढ़ाका क्रिकेट क्लब से होगा।