कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में 4 जनवरी यानी शनिवार को खेले गए मैचों में कुदरा सीसी ने विजन क्रिकेट एकेडमी और स्टार सी.सी ने जीत हासिल की।
जगजीवन स्टेडियम, भभुआ
इस ग्राउंड पर खेले गए मैच में कुदरा सी.सी ने विज़न क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराया। कुदरा सी.सी.ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विजन सी.सी की टीम 29.4 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 169 रन बनाये जिसमें सार्थक ने शानदार 54 रन, विराट ने 45 रन और आशुतोष ने 31 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में कुदरा की ओर ईश्वर,सनम और गौरव ने 2-2 विकेट और आमिर व राहुल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुदरा क्रिकेट क्लब ने 28.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें अक्षत नाबाद 52रन, गौरव 37 और अर्पित ने 32 रन बनाए। विज़न की ओर से गेंदबाजी में अमितेश 2, और नजीबुल, आर्यन, आशुतोष ने 1-1 विकेट लिया। गौरव कुमार को उनके हरफनमौला प्रदर्शन 37 रन और 2 विकेट के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय के सहायक महादेव प्रसाद सिंह ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अनुभव सिंह तथा स्कोरिंग अंशू आर्या ने किया।
एम.पी.कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां
स्टार सी.सी.ने रोमांचक मैच में आरबीएस क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हरा कर लीग में अपनी पहली जीत अर्जित की। आर.बी.एस किक्रेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित के शानदार 66 रन, सूर्यदेव के 48 रन और संजीव के 21 रन की बदौलत 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन बनाए। स्टार सी.सी.की तरफ से मो.तैफ ने 2 और मोहित ने 1 विकेट प्राप्त किया।
178 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी स्टार सी.सी.की टीम ने 29.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रनों के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया, जिसमें निकेश मौर्या ने नाबाद 57 रन बनाये। कृष्णा ने 45 रन और देवेन्द्र ने 11 रनों का योगदान दिया।
आर.बी.एस के तरफ से आबिद अली और बाबी ने 3-3 विकेट और पीयूष ने 1 विकेट प्राप्त किया। निकेश मौर्या को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग पंकज यादव व अजय सिंह तथा स्कोरिंग विजय कुमार सिंह ने किया।
रविवार को रायल सी सी बनाम साईं भारती सी.ए का मैच एम.पी.कालेज स्टेडियम, मोहनियां और अंडर-14 जिला लीग में कंबाइंड इलेवन सी.सी व भारतीय इलेवन सी.सी का मैच अमीत सिंह जोगी स्टेडियम, मोहनियां में होगा।