पटना, 1 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित होने वाली वीमेंस अंडर-23 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम की घोषणा याशिता सिंह के नेतृत्व में कर दी गई है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार प्रीति कुमारी टीम की उपकप्तान होंगी।
टीम इस प्रकार है
याशिता सिंह (कप्तान), प्रीति कुमारी (उपकप्तान), इशिका रंजन, तान्या रैना, हर्षिता भारद्वाज, खुशबू, विशालाक्षी, श्रुति गुप्ता, निक्की कुमारी, रिषिका किंजल, आर्या सेठ, प्रीति कुमारी, नूतन सिंह, प्रिया कुमारी सिंह, रचना सिंह, अनामिका कुमारी, नंदनी नंदन।
कोच-शुभलक्ष्मी, सहायक कोच- जीशान बिन वाशी, फीजियो-माधुरी कुमारी, एस एंड सी कोच-श्वेता सिंह

वीमेंस अंडर-23टी20 ट्रॉफी
वीमेंस अंडर-23 टी20 ट्रॉफी में बिहार की टीम पूल ई में है। पूल ई में बिहार के साथ मुंबई, हैदराबाद, राजस्थान, ओड़िशा, सौराष्ट्र की टीम है। इस ग्रुप के मुकाबले गोवा में खेले जायेंगे।
5 जनवरी : बिहार बनाम राजस्थान
6 जनवरी : बिहार बनाम ओड़िशा
8 जनवरी बिहार बनाम सौराष्ट्र
10 जनवरी : बिहार बनाम हैदराबाद
12 जनवरी : बिहार बनाम मुंबई।
