बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा चौपाटी रेस्टोरेंट परिसर सोनपुर (सारण) में बिहार सीनियर महिला बॉल बैडमिंटन टीम का प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हुआ।
प्रशिक्षण शिविर में चयनित 12 महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में सुबह 6.30 से 11 बजे तक एवं दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक चलेगा।
ज्ञातव्य हो कि रायगढ़ (महाराष्ट्र) में 26 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार महिला बॉल बैडमिंटन टीम सहभागिता करेगी।
चार दिवसीय इस सीनियर महिला बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन हाजीपुर नगर परिषद अध्यक्ष संगीता कुमारी, सोनपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष -सह-उपाध्यक्ष वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ विनोद सिंह सम्राट, किशलय किशोर चेयरमैन वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ,महिला थानाध्यक्ष वैशाली मोनी कुमारी, हरिहरनाथ सोनपुर थानाध्यक्ष स्वर्ण सुप्रिया, विजय लल्ला सचिव हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति सोनपुर,अनिल चन्द्र कुशवाहा प्रदेश महासचिव राजद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल, रालोसपा नेता कमल प्रसाद सिंह, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आलोक चन्द्रा, मध्य विद्यालय जरुआ के प्राचार्य राजेन्द्र कुमार बनफूल, सचिव वैशाली जिला एथलेटिक्स संघ राजेश शुभांगी उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा-सह-आयोजन सचिव डॉ.आशुतोष कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने किया। मधेपुरा में सम्पन्न हुए 31वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित महिला खिलाडियों की सूची इस प्रकार है :- प्रिया सिंह, वंदना कुमारी, कविता कुमारी, निधि कुमारी ( वैशाली ), अभिलाषा कुमारी ( नवगछिया ), पूनम कुमारी, युक्ता रानी, ( बेगूसराय ), संगीता कुमारी ( पूर्वी चम्पारण ), नेहा रानी ( पटना ), सोनाली घोष ( एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी ),आरती कुमारी,निशु कुमारी ( मधेपुरा )।