पटना, 14 दिसंबर। चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार यानी 14 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी को 54 रन से पराजित किया।
स्थानीय बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैच में टॉस स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 25 ओवर में सात विकेट पर 226 रन बनाये। जवाब में कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 22.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बना सकी। रौनक गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में 7 विकेट पर 226 रन, गौरव राज 16, अभिनव सिन्हा 54, सदन सरफराज 40, शिबू कनीस नाबाद 32,सैयद तलहा अहमद 17,उज्ज्वल कुमार 14, नीरज कुमार 11, आयुष नाबाद 10, अतिरिक्त 30, आयुष वर्मा 3/33, नेहाल राज 1/48, डारेन राजा 1/45, अवधेंद्र कुमार 1/22
कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 22.3 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट गौरव 17, नेहाल राज 25,अजीत राज 11, अवधेंद्र कुमार 21, डारेन राजा नाबाद 53, अतिरिक्त 31, रौनक कुमार 3/26, रौनक गुप्ता 4/45
