12 C
Patna
Friday, January 3, 2025

राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने किया बिहार बनाम कर्नाटक Ranji Trophy मैच का उद्घाटन

पटना, 26 अक्टूबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी राउंड-3 के अंतर्गत बिहार बनाम कर्नाटक रणजी ट्रॉफी मुकाबले की शुरुआत बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने गुब्बारा उड़ा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में बिहार सरकार के महाधिवक्ता प्रशांत कुमार शाही मौजूद थे। सबों का स्वागत बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने स्मृति चिह्न और शॉल समर्पित कर किया। इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव जियाउल आफरीन, संयुक्त सचिव प्रिया कुमारी, जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल समेत विभिन्न जिला संघ के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस मौके राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि राज्य सरकार ने पृथक खेल विभाग का गठन कर खेलकूद को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का परिचायक है। बिहार सभी क्षेत्रों में आगे रहा है और यह राज्य खेल के क्षेत्र में भी पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि राजगीर के बाद अब पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है इसके बाद में बिहार के क्रिकेट में और बड़ा बदलाव आयेगा।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्य मंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने यह स्टेडियम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को दिया।
उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले टीमों के लिए हमारी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहती है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास जो संसाधन है उसके तहत हम बेहतर करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने गैलरी को इस वर्ष पूरा साफ-सुथरा करा दिया है। दर्शकों पर पाबंदी सुरक्षा के लिहाज है। हमें भी अच्छा नहीं लगता है कि बिहार में मैच हो और दर्शक नहीं देखें पर हम मजबूर हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights