21 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

Bihar Cricket Association ने अंडर-16 मेंस के बोन टेस्ट के लिए जारी की सूची

पटना, 25 अक्टूबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बालक अंडर-16 बोन टेस्ट के लिए एक सूची जारी की है। जूनियर क्रिकेट समिति ने TW-3 बोन टेस्ट के लिए लड़कों के अंडर-16 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है, जो 27 अक्टूबर 2024 को सुबह 10:00 बजे “सक्षम डायग्नोसिस सेंटर”, बी/182, जी पुरवैया लेन, श्री कृष्णा पुरी पार्क के पास, पटना- 800001 में आयोजित होने वाला है।

सभी चयनित खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि नीचे दिए गए दस्तावेजों की एक रंगीन ज़ेरॉक्स कॉपी के साथ “सक्षम डायग्नोसिस सेंटर” में रिपोर्ट करें:

डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र
पिछले 3 वर्षों की स्कूल मार्कशीट जिसमें जन्मतिथि का उल्लेख हो
जन्मतिथि का उल्लेख हो
पीवीसी आधार कार्ड

(मेडिकल टेस्ट के लिए ऊपर बताए गए सभी मूल प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे)

किसी भी प्रश्न के लिए, कृपया श्री अतुल कुमार सिंह से 8789807983 पर संपर्क करें।

1 विराज कुमार भागलपुर डीसीए
2 भास्कर आनंद लखीसराय डीसीए
3 सागर सेक्साना बांका डीसीए
4 रौनक कुमार अररिया डीसीए
5 सत्यम राज वैशाली डीसीए
6 युवराज कुमार गोपालगंज डीसीए
7 समन कुमार सीतामढी डीसीए
8 दानिश अंसारी कैमूर डीसीए
9 अर्जुन कुमार औरंगाबाद डीसीए
10 प्रिंस दुबे पटना
11 कृष्ण कुमार पटना
12 अंकित कुमार कैमूर डीसीए
13 रितेश कुमार सीवान डीसीए
14 मोहित कुमार भोजपुर डीसीए
15 प्रिंस रोहित कुमार खगड़िया डीसीए
16 रितेश कुमार सीवान डीसीए
17 मोहित कुमार भोजपुर डीसीए
18 प्रिंस रोहित कुमार खगड़िया डीसीए
19 प्रियांशु केआर प्रतीक पटना
20 पवन भारद्वाज गया डीसीए
21 सुमन कुमार समस्तीपुर डीसीए
22 अनमोल विश्वाश मुंगेर डीसीए
23 आदित्य कुमार बक्सर डीसीए
24 आशीष गुप्ता जमुई डीसीए
25 अहसान खान पूर्णिया डीसीए
26 आयुष राज मधुबनी डीसीए
27 विक्रम कुमार नवादा डीसीए
28 पीयूष तिवारी सारण
29 रोहन रॉय शिवहर
30 विष्णु पश्चिमी चंपारण
31 अबीर अरोरा लखीसराय डीसीए
32 आकाश वर्धन पटना

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights