बेतिया, 19 अक्टूबर। पश्चिम चंपारण जिला क्रिकेट लीग में शनिवार यानी 19 अक्टूबर,2024 को खेले गए मैच में अर्जुन क्रिकेट क्लब ने 167 रन की शानदार जीत दर्ज की।
मॉडर्न क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अर्जुन क्रिकेट क्लब ने रनों का अंबार लगा दिया। अभिषेक के 23, सुमन पटेल के 48, शाहिद नवाज के 42, आदि जायसवाल के 40 के योगदान से 238 रन बनाए। मार्डन के गेंदबाज विवेक ने 7 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट लिया।
जवाब में उत्तरी मॉडल क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 71 रन पर ऑल आउट हो गई। अमित (33 रन) को छोड़कर सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। अभिषेक कुमार ने चार विकेट लिया और अपनी टीम को विजय दिलाई। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक कुमार को दिया गया। 20 अक्टूबर को द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।