पटना, 14 अक्टूबर। आगामी 17 से 20 अक्टूबर तक पुडुचेरी के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली 40वीं राष्ट्रीय सीनियर कयोरुगी व 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2024 में भाग लेने वाली बिहार महिला व पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी बिहार ताइक्वांडो संघ के संयु्क्त सचिव समता राही ने दी। टीम पुडुचेरी के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप से उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेल में खेलने के लिए अर्हता हासिल की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस टीम का 15 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप पटना साई सेंटर में आयोजित किया गया था।
बिहार ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शशिबाला भदानी, महासचिव राजेश कुमार साहू, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,अरुण कुमार, संयुक्त सचिव नन्दू कुमार, कोषाध्यक्ष मनीष चन्द्र रॉय, कार्यकारिणी सदस्य कमल पटेल, सूर्यशेखर मंडल, पटना साई सेंटर के प्रभारी सी सोमेश्वर राव आदि ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी है।
कयोरुगी महिला
खुशबू कुमारी (46 किलोग्राम से कम), रागनी कुमारी (46 से 49 किग्रा), अनन्या कुमारी (49 से 53 किग्रा.), अर्पितामा राज (53 से 57 किग्रा), श्रेया रानी (57 से 62 किग्रा), अक्षरा श्री (62 से 67 किग्रा),संजना कुमारी (67 से 73 किग्रा.), ऊर्जा (73 किलोग्राम से अधिक)। कोच-अमरेंद्र कुमार।
कयोरुगी पुरुष
आकाश सिंह (54 किलोग्राम से कम), निखिल कुमार (54 से 58 किग्रा.), सौरव कुमार (58 से 63 किग्रा), शिवम सिंह (63 से 68 किग्रा.), साकेत कुमार (68 से 74 किग्रा.), हर्ष वर्धन (74 से 80 किग्रा.),आशीष कुमार (80 से 87 किलोग्राम), चैतन्य केशव (87 किलोग्राम से अधिक)। कोच-विश्वजीत कुमार
पूमसे
राजवंशी कुमार, कुमारी राज हर्षिका, मुन्ना कुमार, धर्मयुग कुमार, रेखा कुमारी, हर्ष राज,विक्रांत पंकज, मनीष कुमार, आदित्य नारायण सिंह, धर्मेंद्र कुमार, राजू कुमार।