पटना, 2 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के तत्वावधान में खेले जा रही वीमेंस अंडर-19 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार टीम की लगातार दूसरी हार हुई। बुधवार यानी 2 अक्टूबर को खेले गए मैच में कर्नाटक ने पूरे दस विकेट से बिहार को पराजित किया।
चेन्नई के एसएसएन कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस कर्नाटक ने जीता और बिहार को पहले बैटिंग का न्योता दिया। कर्नाटक की गेंदबाजों के आगे बिहार की टीम 14.4 ओवर में मात्र 46 रन पर ऑल आउट हो गई।
बिहार की ओर से सबससे ज्यादा 14 रन नंदनी यादव ने बनाया। इसके अलावा अनन्या तिवारी ने 4, ममता कुमारी पटेल ने 7, दीपा कुमारी ने 4, खुशी गुप्ता ने 1, खुशबू कुमारी ने 3, सागरिका कुमारी ने 1, जूली कुमारी ने 1 रन बनाये। रिशु 4 रन बना कर नाबाद रहीं।
कर्नाटक की ओर से मिथिला विनोद ने 9 रन देकर 1, आर हर्षिथा ने 10 रन देकर 3, श्रीनिथी पी राय ने 5 रन देकर 3, बीजी तेस्विनी ने 3 रन देकर 1 और रीमा फरीद ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
47 रन के छोटे से लक्ष्य को कर्नाटक ने बिना विकेट खोए 4 ओवर में 47 रन बना कर हासिल कर लिया। श्रेया एस चावन ने नाबाद 26 और लाव्या चलाना ने नाबाद 17 रन बनाये। बिहार अपना अगला मैच 4 अक्टूबर को मिजोरम के खिलाफ खेलेगा।