सुरेंद्र नारायण सिंह

दरभंगा, 25 सितंबर। खेल विभाग बिहार, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन दरभंगा की मेजबानी में यहां बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-13 के प्रांगण में चल रहे बिहार राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका हैंडबॉल (अंडर 14,17,19) प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में सारण, समस्तीपुर और सीवान ने अपनी जगह पक्की कर ली है।
अंडर-17 वर्ग में सारण ने गोपालगंज को क्वार्टरफाइनल में हराया। अंडर-14 में समस्तीपुर ने दरभंगा को 1-0 और सीवान ने बेगूसराय को 13-0 से हराया।
अंडर-17 में सीवान, शेखपुरा, पटना, नवादा, रोहतास, दरभंगा, गोपालगंज और सारण ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
अंडर-19 में एकलव्य, नवादा, शेखपुरा, सारण, दरभंगा, कैमूर, पटना और सीवान ने अपनी जगह पक्की की।
अंडर-14 में सीवान, बेगूसराय, नवादा, पटना, दरभंगा, समस्तीपुर, सारण और एकलव्य ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की।
इसके पहले लीग मुकाबले में अंडर-17 कैटेगरी में सारण ने जहानाबाद को 6-0, मुजफ्फरपुर ने जहानाबाद को 2-1, मधेपुरा ने मधुबनी को 4- 2, अंडर-19 में बेगूसराय को नवादा ने 11 -0, सारण ने मधुबनी को 10 -0 ,मुजफ्फरपुर ने मधेपुरा को 3-2 ,कैमूर ने गोपालगंज को 4-0, दरभंगा ने पश्चिमी चंपारण को 3-1, पटना ने मुजफ्फरपुर को 11-3 तथा सिवान ने जहानाबाद को 8-0से पराजित किया।
राज्य रेफरी एवं दरभंगा जिला हैंडबॉल के प्रशिक्षक शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार की सजगता एवं मैदान में काम करने के लिए प्रतिनियुक्त सेवा भावी कर्मयोगियों की तत्परता के कारण भीषण बारिश के बावजूद मैदान को हर पल खेल योग्य बनाने के लिए उनके द्वारा किए जा रहे हैं प्रयास की सभी खिलाड़ी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। अपने अपने पूल में अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए जिले की टीम अपने जिले के लिए आशा की किरण को मजबूत करने का जज्बा दिखा रही हैं।
उद्घाटन सत्र से लेकर अब तक खिलाड़ियों के बीच प्रत्यक्ष अपनी उपस्थिति से मेडल लाओ नौकरी पाओ इस महा अभियान के मंत्र को जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने गुंजायमान कर दिया है। सभी खिलाड़ी इस मंत्र को सिद्ध करने में लगे हुए हैं कि चाहे जो कुछ भी हो जाए परंतु जीत हमारी होनी चाहिए। जितना पसीना बहाना पड़ जाए, चाहे चोट कितनी लगे परवाह नहीं। खिलाड़ियों के हृदय के अंदर बस एक ही उबाल है कि वह जो सामने रखा ट्रॉफी है उस पर कब्जा हमार है।
दरभंगा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव रविंद्र कुमार सिंह अपने खिलाड़ियों के साथ सहयोग कर रहे हैं वहीं भोजन की व्यवस्था कर रहे हरि मोहन चौधरी एवं उनके सहायकों की टोली आदरपूर्वक खिलाड़ियों से अपने सुंदर व्यवहार के बदौलत यश प्राप्त कर रहे। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली टीमों के बीच कठिन संघर्ष चल रहा है और प्रतियोगिता का रोमांच पल पल बढ़ता जा रहा है। मुकाबले में हर जीत के साथ खिलाड़ियों के द्वारा किया जा रहा उद्घोष भारत माता की जय के नारो से संपूर्ण परिसर गूंज रहा है।