रांची, 24 सितंबर। मंगलवार यानी 24 सितंबर को स्थानीय श्री कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (स्किपा) में एक दिवसीय सेमिनार राज्य खेल मंत्रालय एवं स्टेट ड्राइव के तत्वावधान में किया गया। सेमिनार का विषय था Redefining the Sports Landscape in Jharkhand.
खेल निदेशक संदीप कुमार ने इस सेमिनार का उद्घाटन किया जिसमें स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व डीजी सुधांशु शेखर राय ने शिरकत किया और उन्होंने झारखंड में खेलों के स्तर की वृद्धि एवं बढ़ावा देने पर कई मूल्यवान सुझाव दिए।
सेमिनार में स्टेट ड्राइव के सीईओ देबजीत तालापात्र, अध्यक्ष उत्तम कुमार तालापात्रा और एक नए खेल पिकल बॉल के एक्सपर्ट जुपिटर दलाई ने अपने-अपने वक्तव्य रखें।
झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देवव्रत सिंह ने खेल जगत में मीडिया मैनेजमेंट के विषय पर उत्कृष्ट विचार बताएं। प्रोफेशनलिज्म इन स्पोर्ट्स के परिप्रेक्ष्य में मोटिवेशन के विषय पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी एवं कोच चंचल दत्ता गुप्ता ने अपने प्रेजेंटेशन में उत्साहवर्धक टिप्स दिए।
खेल विभाग की पूर्व निदेशक श्रीमती सरोजिनी लकड़ा ने भी कार्यक्रम में अपना योगदान किया। सारे जिलों से आए हुए जिला खेल पदाधिकारी, उनके कोऑर्डिनेटर और उनके प्रशिक्षु इन सभी लोगों ने करीब 175 की संख्या में इस सेमिनार में भाग लिया तथा अपने-अपने जिलों में खेलों के स्तरों में वृद्धि के विषय में कई बातें सीखी। धन्यवाद ज्ञापन स्ट्रेट ड्राइव के रिजिनल मैनेजर मयंक शर्मा ने किया।