पटना, 10 सितंबर। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में राधाकृष्ण मंदिर परिसर, गुलाबबाग,बाढ़ ( पटना ) में 13 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाली 30वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक एवं बालिका) में भाग लेने वाली पटना जिला सब जूनियर बॉल बैडमिंटन बालक एवं बालिका टीम की घोषणा कर दी गयी है।
टीम की घोषणा करते हुए पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. अरुण दयाल ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक -सह- पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संरक्षक पवन कुमार केजरीवाल के द्वारा पोशाक उपलब्ध कराया गया।
चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-सदस्य,बिहार विधान परिषद (पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र) प्रो.नवल किशोर यादव, राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
जिला सचिव डॉ. अरुण दयाल के अनुसार घोषित टीम इस प्रकार है-
बालक वर्ग – प्रिंस कुमार ( कप्तान ), प्रिंस राज, अभिषेक कुमार ,शिवम कुमार, अंश कुमार, अमन कुमार, प्रियांशु कुमार, रितेश कुमार, ऋतुराज कुमार, कृष्ण मोहन पंडित। टीम मैनेजर- रोहित राणा,प्रशिक्षक – नेहा रानी।
बालिका वर्ग – प्रियंका कुमारी ( कप्तान ), प्रांजल कुमारी, वैष्णवी कुमारी, नंदनी कुमारी, खुशबू कुमारी, पूजा कुमारी, अंजली कुमारी, मुस्कान कुमारी, कोमल कुमारी, सिमरन कुमारी। टीम मैनेजर- विवेक प्रकाश प्रशिक्षक – आशीर्वाद कुमार।