झारखंड थांग ता संघ के तत्वावधान में दुमका जिला थांग ता संघ द्वारा आयोजित नौवीं झारखण्ड स्टेट थांग-ता चैंपियनशिप आज से कन्वेंशन सेंटर, दुमका में प्रारंभ हो गई। इस दो दिवसीय थांग ता चैंपियनशिप में मेजबान दुमका के अलावा पलामू, गढ़वा, बोकारो, रांची, गोड्डा तथा धनबाद से 145 चुनिंदा थांग ता खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप का विधिवत उद्घाटन दुमका के उपायुक्त ए डोड्डे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मौके पर सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री डोड्डे ने कहा कि थांग ता एक प्राचीन भारतीय खेल है जिसे बढ़ावा देने के लिए हमारा हर संभव सहयोग रहेगा। मौके पर झारखंड थांग ता संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी तथा सचिव मनोज शर्मा के अलावा राजेश कुमार चौधरी, कृष्णा कुमार शाव, संजू कुमार, ममता पांडे, सोनामोती कुमारी, मृत्युंजय कुमार, उदय शंकर भारती, जयराम शर्मा, संजय यादव, प्रदीप झा, शिव कुमार महतो तथा अन्य जिला प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान आज जूनियर वर्ग की प्रारंभ स्पर्धाएं आयोजित हुई जबकि इस वर्ग की फाइनल स्पर्धाओं के साथ साथ अन्य सभी स्पर्धाएं कल प्रातः आठ बजे से प्रारंभ होगी।