मेरठ, 26 अगस्त। झारखंड के खिलाड़ियों ने सोमवार को यहां मेरठ के गॉडविन पब्लिक स्कुल में चल रही खेलो इंडिया अस्मिता जोनल वीमेंस वुशू लीग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीत लिया। सोमवार को आयोजित मेडल सेरेमनी में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी को 5000 रूपये प्रति खिलाडी और सिल्वर मेडल विजेता खिलाडी को 3000 रूपये कि पुरस्कार राशि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के तरफ से दी गई।
झारखण्ड की तरफ से खेलते हुए गीता खलखो, मीनू मुंडा और अनीता कुमारी ने गोल्ड जबकि सुनीता गाड़ी ने सिल्वर मेडल जीता। इन खिलाड़ियों कि सफलता पर झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप कुमार वर्मा सहित डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू.चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू,उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम, दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृतुन्जय कुमार राय, शिवेंद्र दुबे आदि ने बधाई दी है।