14 C
Patna
Monday, December 23, 2024

सिपाही भगत मेमोरियल Inter School Kho-Kho टूर्नामेंट का शानदार आगाज

पटना, 24 अगस्त। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में सिपाही भगत फाउंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय सिपाही भगत मेमोरियल बालिका व बालक इंटर स्कूल खो-खो टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।

पहले दिन के मुकाबले में सिपाही भगत फाउंडेशन, संत टेरेसा की टीमों ने दोनों वर्गों में जीत हासिल की।

टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी और स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ और शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर किया और उसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के सीओओ अमन कुमार ने इस प्रतियोगिता की प्रतिभागी टीम और आयोजकों को अपनी शुभकामना दी।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुआ। राष्ट्रगान के बाद सबों ने सिपाही भगत के तैल चित्र पर पुष्प समर्पित देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आकर्षक मार्च पास्ट हुआ जिसमें अतिथियों ने प्लेयरों का अभिवादन स्वीकार किया। मार्च पास्ट की शुरुआत स्कूल के स्पोट्र्स हेड करणधीर शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर किया। उद्घाटन के अवसर पर स्कूल के छात्र व छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने बुके, स्मृति चिह्न और शॉल समर्पित कर किया।

इस मौके पर मिडिल विंग के कॉर्डिनेटर पूनम पांडेय, प्राइमरी विंग के कार्डिनेटर नुपुर, प्री प्राइमरी विंग के कॉर्डिनेटर मोमिता सेन समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। पूरा कार्यक्रम सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ। बालिका वर्ग में अंडर-15 और बालक वर्ग में अंडर-17 आयु वर्ग में खेले जा रहे मुकाबले।

टूर्नामेंट के परिणाम
बालिका वर्ग अंडर-15 : मदर इंटरनेशनल ने ओपन माइंड ए बिरला स्कूल को 1 पारी 4 अंक, संत टेरेसा ने रेडिएंट स्कूल को 1 पारी 6 अंक, इंदिरापुरम स्कूल ने बीडी पब्लिक स्कूल को 1 पारी 4 अंक, सिपाही भगत फाउंडेशन ने पटना दून स्कूल को 1 पारी व 10 अंक से हराया।

बालक वर्ग अंडर-17 : संत टेरेसा ने लीड्स इंटरेनशनल स्कूल को 15 अंक, क्राइस्ट चर्च ने बीडी पब्लिक स्कूल को 1 अंक और सिपाही भगत फाउंडेशन ने पटना दून स्कूल को 1 पारी व 7 अंक, संत टेरेसा से रेडिएंट स्कूल को 1 पारी 13 अंक, ओपन माइंडन ए बिरला स्कूल, दानापुर ने त्रिभुवन स्कूल को 1 पारी 1 अंक से पराजित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights